राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: GST विभाग ने कार्रवाई करते हुए मार्बल से भरे ट्रेलर को जब्त किया, एक लाख 72 हजार की वसूली पेनल्टी

जालोर जिले के भीनमाल इलाके में जीएसटी विभाग ने कार्रवाई करते हुए मार्बल से भरे एक ट्रेलर को जब्त किया है. विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में 1 लाख 72 हजार की पेनल्टी वसूली गई है.

GST विभाग , GST Department, मार्बल से भरे ट्रेलर, ट्रेलर को जब्त किया, taking action GST Department, penalty of one lakh, Jalore news in hindi, seized a trailer, marble IN Jalore
GST विभाग ने कार्रवाई करते हुए मार्बल से भरे ट्रेलर को जब्त किया

By

Published : Sep 10, 2020, 9:05 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले के भीनमाल इलाके में जीएसटी विभाग ने सहायक आयुक्त ओमप्रकाश विश्नोई के नेतृत्व में दो बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. राजसमंद मार्बल की पटियों से भरे ट्रेलर को सीज किया गया है. इसके साथ ही गंगानगर जिले से लाल ईंटों से भरकर आये ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए टीम ने पेनल्टी कर वसूला है.

टैक्स चोरी के मामले में जीएसटी विभाग ने गाज गिराई है. लम्बे समय से इस तरह के मामले सामने आ रहे थे जिसको लेकर जीएसटी विभाग की ओर से कार्रवाई करते हुए 1 लाख 72 हजार की पेनल्टी वसूली है.

ये भी पढ़ें:केंद्रीय मंत्री शेखावत ने ट्वीट कर गहलोत सरकार पर साधा निशाना, सरकार की कार्यप्रणाली पर लगाया प्रश्नचिन्ह

ये भी पढ़ें:जब कानून के रक्षक को सताए मौत का डर, तो आम आदमी की क्या बिसात! बम धमाके के आरोपियों को सजा सुनाने वाले जज ने मांगी सुरक्षा

मार्बल से भरा ट्रेलर जप्त-
जीएसटी विभाग की ओर से की गई कार्रवाई में 1 लाख 72 हजार की पेनल्टी के साथ राजसमंद से आये मार्बल से भरे ट्रेलर को जप्त किया है. बताया जा रहा है की विभाग को लंबे समय से टैक्स चोरी की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details