राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः रानीवाड़ा में किराने की दुकान में लगी भीषण आग, सामान जलकर हुआ राख - राजस्थान न्यूज

जालोर में रानीवाड़ा-भीनमाल सड़क मार्ग पर स्थित एक किराने की दुकान में अचानक आग लग गई. आग इतनी भीषण थी दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. वहीं, ग्रामीणों ने किराने की दुकान में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी है.

रानीवाड़ा में किराने की दुकान में लगी आग

By

Published : Oct 9, 2020, 11:10 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर).रानीवाड़ा भीनमाल सड़क मार्ग पर धनपुरा गांव के पास स्थित एक किराने की दुकान में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. घटना की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों ने पानी डालकर आग पर काबू पाया.

दुकान में किराना का सामान भरा हुआ था और अचानक भीषण आग लग गई. आग इतनी भीषण थी की दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. हालांकि, अभी तक दुकान में आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. वहीं, ग्रामीणों ने किराने की दुकान में आग लगने की घटना को लेकर पुलिस को सूचना दे दी है.

ये भी पढ़ेंःपेयजल संकट से परेशान ग्रामीणों ने कलेक्टर से लगाई मदद की गुहार

जिले में शुक्रवार को मिले 56 कोरोना पॉजिटिव..

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शुक्रवार को जारी की गई रिपोर्ट में कोरोना के 56 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हुई है. सीएमएचओ डॉ. जी.एस. देवल ने बताया कि प्राप्त रिपोर्ट में 20 लोग जालोर शहर, 2 भीनमाल, 3 बागरा, 21 सांचौर, 4 पंचोटा, 1 पहाड़पुरा, 1 बावतरा, 1 रेवतड़ा, 1 सरनाऊ, 1 सेड़वा चितलवाना और 1 व्यक्ति सियाणा का कोरोना वायरस से संक्रमित मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details