राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: लीज धारक ने दर्ज कराया बजरी चोरी का मामला, कहा- धमकी दे रहे माफिया

जालोर जिले के भीनमाल थाने में एक बजरी लीज धारक ने बजरी चोरी का मामला दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपी लगातार धमकी भी दे रहे हैं. वहीं, पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

Bhinmal Jalore News, बजरी चोरी का मामला
जालोर के भीनमाल थाने में बजरी चोरी का मामला दर्ज

By

Published : Jul 3, 2020, 7:42 PM IST

भीनमाल (जालोर). जिले के भीनमाल थाने में एक बजरी लीज धारक ने बजरी चोरी का मामला दर्ज करवाया है. अपनी शिकायत में बजरी लीज धारक ने बताया कि आरोपी ग्रामसेवक से मिलीभगत कर और धमकी देकर जबरन बजरी परिवहन करते रहे हैं. पुलिस ने बजरी चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.

पढ़ें:कोटा: रामगंजमंडी में ACB की कार्रवाई, चिकित्सा अधिकारी 5 हजार की रिश्वत लेते ट्रैप

पुलिस के अनुसार जसवंतपुरा के कारलू के रहने वाले गणपतलाल (पुत्र-कस्तुरजी पुरोहित) ने शिकायत देकर बताया कि वो बजरी लीज धारक है और उसकी लीज आराजी सरहद मौजा नासौली में है. इसमें लीज उसके और परबत सिंह के नाम से है. शिकायतर्ता के मुताबिक उसके हिस्से की लीज का संचालन वो खुद करता है.

लेकिन, उसका आरोप है कि उसके हिस्से की लीज से कुकावास के रहने वाले आरोपी राजूराम (पुत्र-बादराराम विश्रोई), रमेश (पुत्र-चैनाराम भादु हेमागुडा), शैतानराम (पुत्र-भागीरथराम खिलेरी गांवड़ी), परबत सिंह (पुत्र-मोती सिंह राजपूत वणधर), नरेन्द्र (पुत्र-प्रेमाराम खिलेरी बिश्नोई) और कुकावास हाल ग्राम सेवक भागलभीम ने बजरी चोरी की है. उसका कहना है कि उसने बजरी चोरी करने से कई बार मना किया, लेकिन चोरी लगातार कर रहे हैं. कई बार इन लोगों ने धक्कामुक्की और मारपीट भी की.

पढ़ें:पोषाहार वितरण पर ममता भूपेश का बड़ा बयान, कहा- किसी का रोजगार नहीं छीना है...

शिकायतकर्ता के मुताबिक उसके चोरी किए गए बजरी के डंपर को बागोड़ा पुलिस ने जब्त किया है. ये बजरी आरोपी मारपीट कर ले आए थे. साथ ही शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि कानूनी कार्रवाई करने पर अपहरण और हत्या की धमकियां दी जा रही हैं. शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने कहा है कि उनकी पहुंच ऊपर तक है. कई हत्या और अपहरण के मामले चल रहे हैं. लेकिन, कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता. धमकी के संबंध में भी शिकायतकर्ता ने पुलिस से मदद की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details