राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: रानीवाड़ा की सेवाड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन, ये रहेगा काम - Lock down update

कोरोना संक्रमण के दौरान अंतर विभागीय समन्वय तथा सहयोग सुनिश्चित करने के लिए सेवाड़ा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है. यह कमेटी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने, लोगों को जागरूक करने, कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध के बारे में सूचना देने का काम करेगी.

रानीवाड़ा जालोर,  जालोर न्यूज़,  लॉक डाउन अपडेट,  Raniwara Jalore,  Jalore news  Lock down update,  पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का हुआ गठन  ,
सेवाड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का हुआ गठन

By

Published : Apr 7, 2020, 10:59 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कई अलग-अलग नीतियां अपनाई हैं. इस के चलते जालोर के रानीवाड़ा में अन्तर विभागीय समन्वय तथा सहयोग सुनिश्चित करने के लिए सेवाड़ा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस सेवाड़ा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार यादव को अध्यक्ष को बनाया गया है.

सेवाड़ा में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का हुआ गठन

अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी, स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं , दानदाताओं और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर सहयोग, समन्वय और सामंजस्य कायम करते हुए कार्य किया जाएगा.

ये पढ़ें-40 हजार प्रवासियों के आने कारण जालोर प्रशासन पहले से बरत रहा है सतर्कता, 26 निजी अस्पतालों का चिकित्सा विभाग ने किया अधिग्रहण

वहीं ग्राम विकास अधिकारी एवं संयोजक सुरेश कुमार खिलेरी ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार कोरोना वायरस के लिए बचाव व राहत कार्यों के लिए पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठित की गई है. इस कमेटी क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने, लोगों को बचाव के प्रयासों के प्रति जागरूक करने, अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव या संदिग्ध मिलता है तो उसके बारे में उच्च अधिकारीयों को सूचित करने की जिम्मेदारिया दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details