रानीवाड़ा (जालोर). कोरोना संक्रमण को और अधिक फैलने से रोकने के लिए प्रशासन ने कई अलग-अलग नीतियां अपनाई हैं. इस के चलते जालोर के रानीवाड़ा में अन्तर विभागीय समन्वय तथा सहयोग सुनिश्चित करने के लिए सेवाड़ा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी का गठन किया गया है. इस सेवाड़ा ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के लिए पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार यादव को अध्यक्ष को बनाया गया है.
अध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी, स्थानीय स्तर पर जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं , दानदाताओं और स्वयंसेवी संगठनों के साथ मिलकर सहयोग, समन्वय और सामंजस्य कायम करते हुए कार्य किया जाएगा.