भीनमाल (जालोर). एक तरफ जहां पूरे देश में लगातार छेड़छाड़ और बलात्कार की घटनाओं ने लोगों को झोकझोर दिया है. वहीं ऐसी घटनाओं को रोकने और नई पीढ़ी को संस्कारित करने के लिए राजस्थान के शिक्षकों ने एक अनुकरणीय पहल की है. जालोर में एक ऐसा स्कूल है, जहां के छात्र स्कूल में पढ़नेवाली छात्राओं का कन्या पूजन करते हैं.
निर्भया कांड के बाद साल 2015 में जिले के गोदन स्थित सरकारी स्कूल में शिक्षकों ने कन्या पूजन का अभियान शुरू किया था. इन शिक्षकों का मानना है, कि कन्या पूजन कोई धार्मिक कर्मकांड नहीं होकर नारी सम्मान का एक प्रैक्टिकल ज्ञान है. जब छात्र कन्या पूजन करते हैं तो उनके मन में नारी के प्रति मन में श्रद्धा और सम्मान जगेगा. जिससे समाज में नारी के ऊपर होनेवाले अत्याचार रूकेंगे. वर्तमान में यह अभियान एक व्यापक रूप ले चुका है. प्रदेश में करीब 22 हजार शिक्षकों के साथ उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और देश के कई राज्यों में शिक्षक कन्या पूजन करवा रहे हैं.
यह भी पढ़ें. JLF 2020 : एनआरसी और सीएए का रिश्ता खतरनाक- नंदिता दास
न सरकारी आदेश, न बजट, पूरा आयोजन खुद के स्तर पर
अभियान से जुड़े शिक्षकों का मानना है, कि सरकारी आदेश के बाद आयोजन कार्यक्रम एक खानापूर्ति तक समिति हो जाता है. यह सभी अपने स्तर पर आयोजित करते हैं. जिसमें विद्यालय में पढ़ने वाली कन्याओं का पूजन छात्राओं की ओर से कर के नारी सम्मान के प्रति एक बेहतर प्रयास किया जा रहा है.