जालोर. जिला शिक्षा अधिकारी प्रहलाद मीणा को शनिवार को शासन उप सचिव ने एक आदेश जारी कर एपीओ कर दिया. वहीं आदेश में कारणों का खुलासा नहीं किया है. जानकारी के अनुसार जालोर जिले में माध्यमिक जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर प्रहलाद मीणा लगे हुए थे. जिन्हें शनिवार को शासन उप सचिव डॉ. राष्ट्रदीप यादव ने राज्यपाल की आज्ञा से एक आदेश निकाल कर एपीओ करते हुए मुख्यालय जयपुर कर दिया है. अचानक आदेश निकाल कर एपीओ करने की जानकारी मिलने के बाद शिक्षा विभाग के महकमे में खलबली मची हुई है.
वहीं आदेश में कारणों का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी ने 6डी के तहत कुछ दिनों पूर्व कई शिक्षकों के स्थानांतरण किए थे. तब शिक्षक संगठनों ने जिला मुख्यालय के आगे धरना देकर नजदीक में पोस्टिंग देने की मांग की थी. उस समय शिक्षकों की मांग को अनसुना किया गया, लेकिन बाद में शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों ने एक टीम गठित उचित जांच कर शिक्षकों द्वारा लगाई गई परिवेदना पर विचार करने को कहा था.
यह भी पढ़ें : टोल नाके पर ठांय-ठांय...कर्मचारियों ने मांगे पैसे तो बरसा दी गोलियां