राजस्थान

rajasthan

जालोर: लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर चने और सरसों खरीद के लिए बनाए 57 केंद्र

By

Published : Apr 11, 2020, 12:54 PM IST

जालोर में रबी की फसल की बंम्पर पैदावार होने के बाद किसानों से समर्थन मूल्य पर फसल खरीदने के लिए राज्य सरकार के आदेश पर राजफैड ने जिले में 57 खरीद केंद्र बनाए हैं. जिसमें सरसों और चने की फसल की समर्थन मूल्य पर खरीद होगी, जिससे किसानों को फसल बेचने के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा.

Jalore news, gram and mustard support price, lockdown
लॉकडाउन के चलते राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य पर चने और सरसों खरीदने के लिए बनाए 57 केंद्र

जालोर.रबी की सीजन पूरी होने के बाद किसानों के खेतों में बंपर पैदावार हुई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान अपनी फसल बेच नहीं पा रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार ने एक आदेश निकाल कर किसानों को बड़ी राहत देते हुए जिले में समर्थन मूल्य पर रबी की फसल- चने और सरसों खरीदने के लिए राजफैड ने 57 खरीद केंद्र बनाए हैं. जिसके बाद अब किसान अपनी फसल को इन केंद्रों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आसानी से बेच सकते हैं.

यह भी पढ़ें-राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर वितरित होगा राशन, ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप गठित

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए जालोर विधानसभा में सरसों के लिए 7, आहोर में सरसों के लिए 11 और चने के लिए 9, भीनमाल में सरसों के लिए 8, रानीवाड़ा में सरसों के लिए 6 और सांचोर विधानसभा में सरसों के लिए 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों में आगामी आदेश के बाद रबी की फसल सरसों और चने की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.

लॉकडाउन के चलते लिया गया बड़ा फैसला

प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन किसान वर्ग रबी की फसल तैयार करने के बाद बेचने को लेकर परेशान था. ऐसे में किसानों की परेशानियों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले किसानों को कृषि मंडी में जाकर अपनी फसल बेचनी पड़ रही थी, जो काफी दूर भी पड़ती थी, लेकिन अब नजदीक में केंद्र बनने के बाद काफी राहत मिलेगी.

इन ग्राम सेवा सहकारी समितियों को बनाया गया खरीद केंद्र

जालोर विधानसभा के सायला, सियाणा, चुरा, नारणावास, थलवाड़, तिलोड़ा, मेंगलवा में केवल सरसों की खरीद समर्थन मूल्य पर होगी. आहोर विधानसभा के पावटा, भाद्राजून, काम्बा, हरजी, सेलड़ी, सुगालिया जोधा, पादरली, मालगढ़ और घाणा में सरसों और चने की फसल खरीदी जाएगी, जबकि निम्बला और बाला में केवल सरसों की खरीद होगी.

यह भी पढ़ें-11 अप्रैल : कम्युनिस्ट पार्टी का विभाजन, अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन की स्थापना

भीनमाल विधानसभा के चेनपुरा ग्राम सेवा सहकारी समिति, नरसाणा, वाड़ाभाड़वी, दासपा, कावतरा, मिंडावास, रामसीन और थुर में सरसों की खरीद होगी. रानीवाड़ा विधानसभा के धानोल, मालवाड़ा आर, कूड़ा, वणधर, मेड़ा और रतनपुर में समर्थन मूल्य पर सरसों की खरीद होगी.

वहीं सांचोर विधानसभा में सबसे ज्यादा 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को खरीद केंद्र बनाया है. कलेक्टर के आदेश के अनुसार सांकड़, गोलासन, दांता, टापी, चितलवाना, केरिया, वरणवा, इटादा, आकोली, सरवाना, बिजरोल, अरणाय, खारा, डांगरा, निम्बाऊ और मालवाड़ा एस को समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्र बनाया गया है, इनमें सरसों की खरीद होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details