जालोर.रबी की सीजन पूरी होने के बाद किसानों के खेतों में बंपर पैदावार हुई है, लेकिन लॉकडाउन के चलते किसान अपनी फसल बेच नहीं पा रहे थे. ऐसे में राज्य सरकार ने एक आदेश निकाल कर किसानों को बड़ी राहत देते हुए जिले में समर्थन मूल्य पर रबी की फसल- चने और सरसों खरीदने के लिए राजफैड ने 57 खरीद केंद्र बनाए हैं. जिसके बाद अब किसान अपनी फसल को इन केंद्रों पर जाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आसानी से बेच सकते हैं.
यह भी पढ़ें-राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर वितरित होगा राशन, ग्राम पंचायत स्तर पर कोर ग्रुप गठित
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य सरकार ने किसानों की परेशानी को देखते हुए जालोर विधानसभा में सरसों के लिए 7, आहोर में सरसों के लिए 11 और चने के लिए 9, भीनमाल में सरसों के लिए 8, रानीवाड़ा में सरसों के लिए 6 और सांचोर विधानसभा में सरसों के लिए 16 ग्राम सेवा सहकारी समितियों को केंद्र बनाया गया है. इन केंद्रों में आगामी आदेश के बाद रबी की फसल सरसों और चने की फसल को समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा.
लॉकडाउन के चलते लिया गया बड़ा फैसला
प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन लागू है. जिसके चलते लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है, लेकिन किसान वर्ग रबी की फसल तैयार करने के बाद बेचने को लेकर परेशान था. ऐसे में किसानों की परेशानियों को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया है. बता दें कि इससे पहले किसानों को कृषि मंडी में जाकर अपनी फसल बेचनी पड़ रही थी, जो काफी दूर भी पड़ती थी, लेकिन अब नजदीक में केंद्र बनने के बाद काफी राहत मिलेगी.