आहोर (जालोर).जिले के उपखंड क्षेत्र के बाला और नोसरा मार्ग पर के मध्य एक खेत में अरंडी के पत्ते खाने के बाद 74 भेड़ और 4 बकरियों की मौत हो गई. कुछ समय बाद पशुपालकों ने देखा तो भेड़ों और बकरियों के शव खेत में पड़े थे.
ग्राम बाला निवासी भैराराम ने बताया कि भेड़ों और बकरियों को चराने के लिए बाला नोसरा मार्ग स्थित खेत पर गए हुए थे. अचाकर खेत में एक एक करके भेड़ों की मौत होने लगी. पशुपालकों ने कहा कि सयुक्त रूप से 118 भेडे़ और 4 बकरियां थी. जिसमें से 74 भेड़ों और 4 बकरियों की अरंडी के पत्ते खाने से मौके पर मौत हो गईं. वहीं इनका बीमा भी नहीं किया हुआ हैं.
उन्होंने कहा कि इस कोरोना काल में हमारा पशुधन ही हमारा सहारा था लेकिन अब हमारे पास नहीं रहा. सूचना पर नोसरा से पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. जितेन्द्र शर्मा और बाला के एलएसए संदीप कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर अन्य बीमार 40 भेड़ों का उपचार कर उनकी जान बचाई. हालांकि शेष भेड़ों की स्थिति अब ठीक हैं. साथ ही मृत भेड़ों और बकरियों का मौके पर पोस्टमार्टम कर रिपोर्ट भेजी गई.