राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: खेत पर काम करने गई युवती को सांप ने काटा, मौत - snake bite case in jalore

जालोर जिले के सेवाड़ा गांव में खेत पर काम करने गई एक युवती को सांप ने काट लिया. जिसके बाद परिजन उसे रानीवाड़ा के निजी अस्पताल में लेकर गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

girl dies due to snake bite in jalore,  girl dies due to snake bite
खेत में काम करते समय युवती को सांप ने काटा

By

Published : Sep 22, 2020, 7:15 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).सेवाड़ा गांव में कृषि कार्य करते समय एक युवती को सांप ने काट लिया. जिसके चलते युवती की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार सुंदर कुमारी पुत्री पुनमाराम खेत पर काम करने गई थी. इस दौरान सांप ने उसको काट लिया. जिसके बाद परिजनों ने युवती को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती करवाया. लेकिन डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया.

पढ़ें:बांसवाड़ा: महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को सुलाई मौत की नींद, खुद भी फंदे पर झूली

बडगांव में भाजपा कार्यकर्ताओं ने चलाया सफाई अभियान

बडगांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 70वें जन्मदिन पर भाजपा की तरफ से सेवा सप्ताह मनाया जा रहा है. उसी के तहत भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सफाई अभियान चलाया. सेवा सप्ताह के तहत देशभर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया.

जयपुर के रेनवाल में कार सवार युवक की मौत

जयपुर के रेनवाल चौमू रोड़ पर डूंगरी कला बस स्टैंड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मारूति कार सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, कार में सवार दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पर रेनवाल थाना पुलिस पहुंची और 108 एम्बुलेंस की मदद से दोनों को रेनवाल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया. थानाप्रभारी कैलाश चंद मीणा ने बताया कि अज्ञात वाहन की टक्कर से डूंगरीकला निवासी राजकुमार रेवाड़ (27) की मौत हो गई. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details