राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : खेत में काम करती युवती की थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से मौत - जालोर में थ्रेसर में फंसने से मौत

जालोर के जीवाणा गांव में खेत में काम करने के दौरान थ्रेसर के चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी पर सायला थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Jalore news, जालोर न्यूज, girl died in jalore

By

Published : Oct 10, 2019, 4:09 PM IST

जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया. जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.

थ्रेसर की चपेट में आने से मौत

सायला पुलिस ने बताया कि मीरा कुमारी थ्रेसर मशीन से बाजरी निकलवा रही थी. इस दौरान बालिका के बाल थ्रेसर की फेनबेल्ट में आ जाने से मशीन ने उसे ऊपर खींच लिया. जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

ये पढ़ें: राजस्थान की IAS अधिकारी के पति की कार में मिली चरस, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

वहीं, घटना की सूचना पर सायला पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना कर शव को सायला से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. जिसके बाद अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया. मृतका के पिता इन्द्रगिरी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details