जालोर. जिले के सायला थाना क्षेत्र के जीवाणा गांव में थ्रेसर मशीन की चपेट में आने से एक युवती की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना की जानकारी के बाद सायला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को राजकीय अस्पताल में रखवाया. जहां से शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
सायला पुलिस ने बताया कि मीरा कुमारी थ्रेसर मशीन से बाजरी निकलवा रही थी. इस दौरान बालिका के बाल थ्रेसर की फेनबेल्ट में आ जाने से मशीन ने उसे ऊपर खींच लिया. जिससे बालिका की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.