राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आपणी सरकार: भीनमाल नगर पालिका में आई महिला सीट के बाद...अध्यक्ष की तमन्ना रखने वाले धुरंधर खेल रहे ये दांव - राजस्थान हिंदी समाचार

भीनमाल नगर पालिका अध्यक्ष पर महिला सीट आने के बाद कई दावेदारों का सपने धुल गए है. जिसके बाद अब दोनों पार्टियों के धुरंधरों ने अपनी जगह अपने परिवार की महिलाओं को आगे कर दिया है.

local body election 2019, Bhinmal Municipality

By

Published : Nov 1, 2019, 8:04 PM IST

भीनमाल(जालोर).भीनमाल नगर पालिका चुनाव में दोनों पार्टियों से कई दावेदार अपनी किस्मत आजमाने के लिए मैदान में कूदे. लेकिन भीनमाल नगर पालिका में इस बार जनरल महिला सीट आई है. जिसके बाद कई दावेदारों के सपने पानी में धुल गए. दरअसल, भीनमाल निकाय चुनाव 2019 में सामान्य महिला सीट आने के बाद, कई बड़े बड़े धुरंधरों के सपने टूट गए. लंबे समय से नगर पालिका अध्यक्ष सीट लेने के लिए प्रयास कर रहे थे, जिनकी किस्मत को लॉटरी ने मात दे दी.

जिसके बाद भीनमाल में अब कई धुरंधर खुद चुनाव लड़ने के साथ परिवार की महिलाओं को आगे कर रहे है, ताकि अध्यक्ष की सीट पर कब्जा जमा सकें. वहीं भीनमाल में भाजपा व कांग्रेस में टिकटों को लेकर घमासान शुरु हो गया है. दोनों पार्टियों में साफ तौर पर अंदरुनी भीतरघात देखा जा रहा है. दोनों पार्टियों के पास अभी तक साफ तौर पर अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नहीं है. अपने अपने स्तर पर कई धुरंधर अपने समीकरण जमा रहे है.

पढ़ें-निकाय चुनाव में अनुभवी से ज्यादा नए चेहरों को मिलेगा टिकटः ओंकार सिंह लखावत

पार्टी की सक्रिय महिला कार्यकर्ता साबित हो रही बौनी
दोनों पार्टियों में लंबे समय से सक्रिय महिला कार्यकर्ता, धुरंधरों के परिवार की महिलाओं के आगे बौनी साबित हो रही है. आपको बता दें कि कई सक्रिय महिला कार्यकर्ता का नंबर भी महिला सीट आने के बाद भी दिखाई नहीं दे रहा है. वहीं पार्टी के धुरंधरों के परिवार से उनकी परिवार की महिलाएं चुनाव लड़ने के लिए पार्टी से टिकट की मांग कर रही है. जो पार्टी के साथ कभी नहीं दिखी वह भी दावेदारी पेश कर रही है.

पढ़ें- निकाय चुनाव में बनेगा बीजेपी का बोर्ड: कैलाश चौधरी

कांग्रेस-भाजपा में बैठकों का दौर जारी
दोनों पार्टियों में नगरपालिका चुनावों को लेकर बैठकों का दौर जारी है. भाजपा व कांग्रेस दोनों कमर कस रही है. पूर्व में भीनमाल में भाजपा का बोर्ड था, इसलिए कांग्रेस पूर्ण तैयारी के साथ अपना बोर्ड बनाने के लिए कोशिश में जुटी है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा एक बार फिर अपना बोर्ड बनाने का प्रयास कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details