राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जलोर: पंचायत समिति की साधारण बैठक में छाया पानी बिजली का मुद्दा - जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग

जालोर में पंचायत समिति की बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली पानी और सड़क के मुद्दे प्रमुखता से उठाए. बैठक में समिति सदस्यों ने बारिश के कारण ज्यादातर रास्ते क्षतिग्रस्त की बात कही. वहीं, अधिकारियों ने समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

panchayat samiti meeting in jalore, पंचायत समिति की साधारण बैठक

By

Published : Aug 30, 2019, 10:25 PM IST

जालोर. जिले में शुक्रवार को पंचायत समिति की साधारण बैठक पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित की गई. इस बैठक में जनप्रतिनिधियों ने बिजली पानी और सड़क के मुद्दे प्रमुखता से उठाए. कई सदस्यों ने बताया कि बारिश के कारण ज्यादातर रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए है. ऐसे में आवागमन में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जालोर में पंचायत समिति की बैठक

पंचायत समिति की साधारण सभा में जालोर विधायक जोगेश्वर गर्ग और आहोर विधायक छगन सिंह राजपुरोहित मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित रहें. वहीं प्रधान संतोष राणा के अध्यक्षता में पंचायत समिति के सभाकक्ष में आयोजित की गई.

ये पढ़ें:21 फीट की ध्वजा को लेकर रामदेवरा के लिए सांसी समाज का पैदल जत्था रवाना

बैठक में विकास अधिकारी सुरेश कविया ने बताया कि गत बैठक अनुमादन के साथ पेयजल, बिजली, सड़क, मनरेगा, चिकित्सा, कृषि आदि विभागों से संबंधित समस्याओं पर चर्चा की गई. इस दौरान कई पंचायत समिति सदस्यों और सरपंचों ने अपने अपने क्षेत्र में बिजली पानी की समस्याओं को प्रमुखता से रखा और अधिकारियों से समाधान की मांग की. जिसके बाद बैठक में मौजूद अधिकारियों ने ग्राम पंचायतों में मौजूद समस्याओं का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया.

ये पढ़ें: जालोर: जिले के सभी स्कूलों में बालसभा का आयोजन, अभिभावक भी रहे मौजूद

इस दौरान जालोर तहसीलदार हरिसिंह राजपुरोहित ने बैठक में मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जनप्रतिनिधियों की समस्याओं का समाधान करने की. बात कही. इस दौरान पंचायत समिति के सरपंच, पंचायत समिति के सदस्य व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details