जालोर.जिले के महेशपुरा गांव में शनिवार देर रात यात्रियों की बस में करंट दौड़ गया था. जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. हादसे में मारे गए लोगों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 2 लाख और गंभीर रुप से घायल लोगों को 50 हजार मुआवजा देने की घोषणा की गई है.
पढ़ेंःकोटाः जहर खाने से पहले कांग्रेस की महिला नेता ने वायरल किया वीडियो, अस्पताल में भर्ती
जिला मुख्यालय के निकटवर्ती महेशपुरा गांव में निजी ट्रैवल्स बस में विद्युत करंट प्रवाहित होने से 6 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में मृतकों के परिजनों और घायलों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से सहायता राशि स्वीकृत की गई है. जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जालोर के महेशपुरा गांव में हुए हादसे पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गहरी संवेदना व्यक्त की है.