जालोर. शहर के शांतिनगर में शुक्रवार को चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन की ओर से चिकित्सा शिविर आयोजन किया गया. जिसमें 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. इस दौरान 17 मरीजों को गंभीर बीमारी के कारण चिन्हित करके राजकीय अस्पताल में रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार चिकित्सा विभाग व एनसीडी क्लीनिक द्वारा शांति नगर जालोर में आयोजित शिविर में 88 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें शुगर के 12 व ब्लड प्रेशर के 5 मरीजों को चिन्हित किया गया. इसके बाद शिविर में मौसमी बीमारियों की जानकारी व बचाव के तरीके बताए गए.