राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः चितलवाना पुलिस थाने पर हमले का मामला, न्यायालय ने चार हमलावरों को भेजा जेल

जालोर के सांचौर के चितलवाना पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस स्टाफ से मारपीट करने का मामला सामने आया था. जिसमें चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से चारों को जेल भेजने के आदेश दिए गए.

jalore news, rajasthan news, hindi news
पुलिस थाने पर हमला करने वाले चारों लोगों को भेजा जेल

By

Published : Jul 28, 2020, 1:43 PM IST

सांचौर (जालोर).चितलवाना पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस स्टाफ से मारपीट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से चारों को जेल भेजने के आदेश दिए गए.

पुलिस थाने पर हमला करने वाले चारों लोगों को भेजा जेल

चितलवाना पुलिस थाना प्रभारी उर्जाराम विश्नोई ने बताया कि हिण्डवाड़ा निवासी नरेश पुत्र मूलाराम पुरोहित, भरत कुमार पुत्र मोहनलाल पुरोहित, वगताराम पुत्र जामाराम पुरोहित और आमली निवासी दिनेश पुत्र हमीराराम पुरोहित को पुलिस ने थाने पर हमला कर पत्थर फैंकने और चोट पहुंचाने सहित राजकार्य में बांधा के मामले में न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायलय ने चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.

यह था मामला

दरअसल, चितलवाना पुलिस थाने में रविवार दोपहर को अतिक्रमण हटाने से नाराज अतिक्रमियों ने शिकायतकर्ता का पीछा करते हुए थाने पर हमला कर दिया था. बीच बचाव करने आए एसडीएम और उनकी टीम पर भी अतिक्रमियों ने हमला कर दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आईं है, जबकि बीच-बचाव के लिए आए एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.

14 आरोपियों को किया रिहा

चितलवाना पुलिस थाने पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने 18 लोगों को गिरफ्तार किया था. इसमें से शांतिभंग के 14 आरोपियों को रिहा कर दिया गया है.

हिंडवाड़ा गोशाला से जुड़ा है मामला

हिंडवाड़ा की गोचर भूमि पर लंबे समय से अतिक्रमण कर वहां पर बुवाई का कार्य किया जा रहा था. ऐसे में हाडेचा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक आसाराम पुत्र मंगलाराम विश्रोई की शिकायत पर एसडीएम अनिल कुमार जैन रविवार को भूमी का मुआयना करने पहुंचे तो अतिक्रमी नाराज हो गए. इसके बाद बड़ी संख्या में अतिक्रमी शिकायतकर्ता का पीछा करने लगे. हमलावरों ने उस पर हमला करने की कोशिश की तो आसाराम भागते हुए पुलिस थाने में घुस गया. ऐसे में करीब 35 से ज्यादा हमलावर पत्थर लेकर थाने में घुस गए. इसके बाद शिकायतकर्ता पर थाने में ही हमला कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details