सांचौर (जालोर).चितलवाना पुलिस थाने पर हमला कर पुलिस स्टाफ से मारपीट करने के चार आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को न्यायालय में पेश किया. जहां से चारों को जेल भेजने के आदेश दिए गए.
चितलवाना पुलिस थाना प्रभारी उर्जाराम विश्नोई ने बताया कि हिण्डवाड़ा निवासी नरेश पुत्र मूलाराम पुरोहित, भरत कुमार पुत्र मोहनलाल पुरोहित, वगताराम पुत्र जामाराम पुरोहित और आमली निवासी दिनेश पुत्र हमीराराम पुरोहित को पुलिस ने थाने पर हमला कर पत्थर फैंकने और चोट पहुंचाने सहित राजकार्य में बांधा के मामले में न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायलय ने चारों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया.
यह था मामला
दरअसल, चितलवाना पुलिस थाने में रविवार दोपहर को अतिक्रमण हटाने से नाराज अतिक्रमियों ने शिकायतकर्ता का पीछा करते हुए थाने पर हमला कर दिया था. बीच बचाव करने आए एसडीएम और उनकी टीम पर भी अतिक्रमियों ने हमला कर दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता को गंभीर चोटें आईं है, जबकि बीच-बचाव के लिए आए एसआई समेत 4 पुलिसकर्मी भी चोटिल हुए हैं.