रानीवाड़ा (जालोर). सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में कार्यरत एक चिकित्सक सहित 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक जसवंतपुरा क्षेत्र में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या को लेकर प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.
यह भी पढ़ें-केंद्रीय वित्त मंत्री की घोषणा से किसानों को ही घोर निराशा: रामपाल जाट
रानीवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना पॉजिटिव मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं. गुरुवार की शाम को आई रिपोर्ट में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जिसमें एक चिकित्सक भी शामिल है. जानकारी के अनुसार जसवंतपुरा तहसील के गोलाना गांव में 2, पावटी में एक और जसवंतपुरा कस्बे में एक कोरोना वॉरियर्स भी कोरोना की चपेट में आ गया है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
यह भी पढ़ें-SPECIAL: इन कोरोना वॉरियर्स को खुद की फिक्र नहीं, प्रवासियों को घर तक पहुंचाने का है जुनून..
जानकारी के मुताबिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया चिकित्सक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसवंतपुरा में कार्यरत हैं. बता दें कि अब तक जसवंतपुरा क्षेत्र में 19 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. वहीं जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन बढ़ते कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या को लेकर प्रशासन, पुलिस और चिकित्सा विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है.