रानीवाड़ा (जालोर).पूर्व उप मुख्य सचेतक रतन देवासी ने जालोर पुलिस अधीक्षक को एक पत्र प्रेषित किया है. जिसमें कहा है कि पुलिस प्रशासन को जिले में हो रहे स्मैक एमडी और अन्य सामग्री की भारी तादाद में बेचान आदि संबंधित के बारे में पहले भी अवगत कराता आया हूं. उसके बाद उन्होंने कहा कि इन दिनों बेचान हर गांव में कई दुकानों, ढाबों और गांवों के चौराहों आदि पर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि इसके बेचान से हर गांव में युवा इस नशे के आदि होते जा रहे हैं. जिससे इस नशे की गिरफ्त में आए व्यक्ति और उनके परिवार व समाज का भविष्य खराब हो रहा है. साथ ही भारी मात्रा में इस नशे को करने के बाद नशे में धुत होकर वाहन चलाते हैं. जिससे दुर्घटना होती रहती है. साथ ही इस नशे की लत लगने के बाद इस प्रवृत्ति से भविष्य में क्राइम बढ़ने की संभावना भी रहेगी.
साथ ही उन्होंने कहा कि यह भविष्य के लिए चिंताजनक और घातक साबित होगा. वहीं देवासी ने बताया कि पुलिस महकमे के कार्मिक अपने-अपने हल्के में ऐसे व्यक्तियों और उनके ठिकानों से अवगत है. मगर कई कारणों से इन पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. साथ ही कहा कि रानीवाड़ा में कई क्षेत्रों के बारे में संबंधित थाना अधिकारियों को इस बाबत सूचना देता रहता हूं.
पढ़ें:राजस्थान उपचुनाव: 3 विधानसभा सीटों के लिए कांग्रेस प्रत्याशियों की सूची जारी
मगर ठोस कार्रवाई नहीं होने से स्मैक, एमडी और अन्य नशा सामग्री बेचान करने वाले तस्करों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने इस बढ़ते नशे के प्रकोप को रोकने के लिए कहा कि सख्ती के साथ तहसील और ग्राम स्थल पर बैठक आयोजित कर आमजन में जागृति लाकर गांव में ऐसे व्यक्तियों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देने हेतु प्रेरित करना पड़ेगा.