राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रदेश में कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए शुरू की गई इंदिरा रसोई: वन मंत्री सुखराम बिश्नोई - राजीव गांधी जयंती

प्रदेश में राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इंदिरा रसोई का जालोर के सांचोर में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने फीता काटकर उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा के अनुसार कोई भूखा नहीं सोए, इसके लिए यह योजना शुरू की गई है.

etv bharat hindi news, jalore news
जालोर में इंदिरा रसोई की शुरुआत

By

Published : Aug 20, 2020, 8:01 PM IST

जालोर. प्रदेश में गुरुवार को राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. इसके तहत जालोर जिले में भी इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया गया. जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने और सांचोर में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया.

जालोर में इंदिरा रसोई की शुरुआत

इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. जिसके कारण इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई है. जिसमें मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले की सरकार ने इस योजना को शुरू किया था, लेकिन उस समय सम्मानजनक स्थिति में लोगों को भोजन नहीं मिलता था और ना ही पहले गुणवत्तापूर्ण खाना मिलता था. लेकिन अब इस इंदिरा रसोई में हर जरूरतमंद व्यक्ति को मात्र 8 रुपये में सम्मानजनक बिठाकर खाना खिलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बस स्टेशन में बनी रसोई का निरीक्षण किया.

पढ़ेंःजोधपुर में इंदिरा रसोई शुरू, प्रतिदिन 10 हजार लोगों को मिलेगा भोजन

संस्थाओं के सहयोग से चलाई जाएगी रसोई...

जिले में जिला मुख्यालय, भीनमाल और सांचोर में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया गया है. जिसमें 8 रुपये में खाना आम लोगों को उपलब्ध करवाया जाएगा. बताया जा रहा कि रसोई चलाने वाली संस्थाओं को 12 रुपये का अनुदान सरकार की तरफ से दिया जाएगा. इस रसोई में दाल, चपाती, सब्जी और आचार दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details