जालोर. प्रदेश में गुरुवार को राजीव गांधी के जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेशभर में इंदिरा रसोई का शुभारंभ किया. इसके तहत जालोर जिले में भी इंदिरा रसोई का उद्घाटन किया गया. जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने और सांचोर में वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने रसोई का फीता काटकर शुभारंभ किया.
इस दौरान बिश्नोई ने कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सपना है कि कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोए. जिसके कारण इंदिरा रसोई की शुरुआत की गई है. जिसमें मात्र 8 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा. उन्होंने बताया कि पहले की सरकार ने इस योजना को शुरू किया था, लेकिन उस समय सम्मानजनक स्थिति में लोगों को भोजन नहीं मिलता था और ना ही पहले गुणवत्तापूर्ण खाना मिलता था. लेकिन अब इस इंदिरा रसोई में हर जरूरतमंद व्यक्ति को मात्र 8 रुपये में सम्मानजनक बिठाकर खाना खिलाया जाएगा. इस दौरान उन्होंने बस स्टेशन में बनी रसोई का निरीक्षण किया.