जालोर.जिले में कोरोना से हालात भयावह होते जा रहे हैं. प्रतिदिन 200 के करीब पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं, जबकि 10 से ज्यादा लोगों की मौते हो रही हैं. ऐसे हालात में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने मोर्चा संभाला और कोविड केयर सेंटरों का निरीक्षण करने के साथ सरकारी अस्पतालों में जरूरत के सामान के लिए 42 लाख व सांचोर सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 करोड़ की अनुशंसा की. इस दौरान वन एवं पर्यावरण मंत्री से खास बातचीत की.
उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र में किसी भी मरीज की ऑक्सीजन या दवाई की कमी से मौत नहीं हो, उसके लिए पुख्ता कदम उठाए जा रहे हैं. सांचौर के कोविड केयर सेंटरों के हालात जानने के बाद मंत्री द्वारा सरकारी अस्पतालों में आवश्यक सामान के लिए 42 लाख व सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट के लिए 45 लाख जारी किए हैं.
पढ़ें-महिला नर्सेज ने CM गहलोत का जताया आभार, केंद्र के समान पद नाम की लगाई गुहार