जालोर. जिले के चितलवाना पंचायत समिति मुख्यालय में शुक्रवार को जनसुनवाई और किसान संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ. वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. चितलवाना प्रधान प्रकाश कंवर हिन्दू सिंह दूठवा की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. जन सुनवाई के दौरान नर्मदा नहर में पानी नहीं पहुंचने का मुद्दा छाया रहा. ज्यादातर लोगों ने अंतिम टेल तक पानी नहीं पहुंचने की शिकायत की.
किसानों ने कहा कि खेतों में बीज डालने के बाद अब पानी नहीं मिल पा रहा है जिसकी वजह से रबी की फसल की सिंचाई नहीं हो पा रही है. मंत्री विश्वनोई ने नर्मदा नहर के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं का निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा किसान संवाद में लोगों ने आम रास्तों के अतिक्रमण को हटाकर रास्ते खोलने, गोचर को अतिक्रमण से मुक्त करने की मांग उठाई.