राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

वन मंत्री ने तेंदुए के हमले में घायल चार लोगों को दी सहायता राशि - Environment Minister Sukhram Bishnoi

सांचोर में रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तेंदुए के हमले में घायल हुए चार लोगों को वन मंत्री सुखराम विश्नोई ने सहायता राशि सौंपी. सभी घायलों को 40-40 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है...

Environment Minister Sukhram Bishnoi,  Leopard attacked
पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सौंपे चेक

By

Published : Mar 23, 2021, 10:49 PM IST

सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर क्षेत्र में कुछ महीनों पहले तेंदुए ने हमला करके चार ग्रामीणों घायल कर दिया था. उन घायलों को वन विभाग की तरफ से 40-40 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सौंपे.

मंत्री के निजी सहायक वीरू जानी ने बताया कुछ महीने पहले सांचोर के गांवों में तेंदुआ आया था.उस समय जिला प्रशासन की ओर से जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी. घनी झाड़ियां होने के कारण वन विभाग की टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी. ऐसे में तेंदुए की खोजबीन के लिए टीम ने स्थानीय लोगों को साथ लिया था.

पढ़ें-Exclusive: उपचुनाव में केवल जीत का समीकरण देखा जाएगा, उसी के आधार पर प्रत्याशी तय होगा: सतीश पूनिया

इस दौरान तेंदुए ने 4 लोगों पर हमला कर दिया था. उस समय वन विभाग ने घायलों का उपचार करवाया था. वन मंत्री ने सांचोर अपने आवास पर मंत्री सुखराम विश्नोई ने रगाराम कोली, छोगाराम कोली, जगदीश विश्नोई व दिनेश विश्नोई को 40-40 हजार की सहायता राशि के चेक सौंपे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details