सांचोर (जालोर). जिले के सांचोर क्षेत्र में कुछ महीनों पहले तेंदुए ने हमला करके चार ग्रामीणों घायल कर दिया था. उन घायलों को वन विभाग की तरफ से 40-40 हजार रुपए की सहायता राशि के चेक वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने सौंपे.
मंत्री के निजी सहायक वीरू जानी ने बताया कुछ महीने पहले सांचोर के गांवों में तेंदुआ आया था.उस समय जिला प्रशासन की ओर से जोधपुर से रेस्क्यू टीम बुलाई गई थी. घनी झाड़ियां होने के कारण वन विभाग की टीम रेस्क्यू नहीं कर पा रही थी. ऐसे में तेंदुए की खोजबीन के लिए टीम ने स्थानीय लोगों को साथ लिया था.