जालोर.राज्य के वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई 15 और16 फरवरी को जालोर जिले के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान मंत्री विश्नोई जालोर महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.
इसको लेकर जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि राज्य के वन एवं पर्यावरण (स्वतंत्र प्रभार) सुखराम विश्नोई 15 फरवरी शनिवार को पाली से प्रातः 8 बजे प्रस्थान कर प्रातः 10.30 बजे जालोर पहुंचेंगे. जहां जालोर महोत्सव का शुभारम्भ करेंगे. उसके बाद दोपहर 12 बजे जालोर से रवाना होकर दोपहर 3 बजे सांचौर पहुंचेंगे और वहां रात्रि विश्राम करेंगे.