राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी प्रभावित किसानों के खेतों का वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई ने लिया जायजा, बीमा क्लेम दिलवाने का दिया आश्वासन

जालोर के नेहड़ क्षेत्र में टिड्डियों ने दूसरी बार किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया है. जिसके चलते किसान काफी परेशान है. फसलों के बर्बाद हो जाने के बाद बुधवार को पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और जालोर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और किसानों को मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

जालोर की खबर, Rabi crop
टिड्डी प्रभावित किसानों के खेतों का किया दौरा

By

Published : Dec 25, 2019, 10:44 PM IST

जालोर.जिले के नेहड़ क्षेत्र में एक महीने में दूसरी बार टिड्डी स्ट्राइक होने से किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसल बर्बाद हो गई. जिसके बाद बुधवार को टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का वन और पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई और जालोर कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने दौरा किया और किसानों से रूबरू हुए.

इस दौरान मंत्री बिश्नोई ने कहा कि किसानों के खेतों में खड़ी फसल को टिड्डी ने बर्बाद कर दिया है जो दुखद है. सरकार किसानों के साथ है. मुख्यमंत्री से मिलकर प्रभावित किसानों को राहत पैकेज के लिए मांग की जाएगी.

पढे़ं- परेशान अन्नदाताः जालोर में टिड्डीयों का हमला, 2 दिन में 10 हजार हेक्टेयर फसल चट

उन्होंने यह भी कहा कि किसान अपने खेतों की बोई फसल का बीमा करवा ले. जिसके बाद किसानों को क्लेम दिलवाया जाएगा. वहीं, किसानों को कलेक्टर महेंद्र कुमार सोनी ने कहा कि किसानों के खेतों में टिड्डी ने दो बार नुकसान पहुंचाया है. इसके लिए पूरा प्रशासन सक्रिय है. किसानों को बीमे से राहत दिलवाई जाएगी.

इसके अलावा एसडीआरएफ फंड से भी राज्य सरकार से मांग कर मुआवजा दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे. दौरे के दौरान नेहड़ क्षेत्र के किसानों ने कहा कि पहले खरीफ की फसल के समय बाढ़ आने के कारण फसले बर्बाद हो गई थी, जिसका अभी तक कोई मुआवजा या क्लेम नहीं दिया गया है.

टिड्डी प्रभावित किसानों के खेतों का किया दौरा

इस बार रबी की फसल से उम्मीद थी कि अच्छी उपज होगी तो पिछला कर्ज चुकता करेंगे, लेकिन इस बार भी टिड्डी ने रबी की फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके कारण किसानों के पास में आत्महत्या करने के अलावा कोई चारा नहीं बचा है.

पढ़ें-रबी की ढाई लाख हेक्टेयर फसल पर मंडरा रहा है टिड्डियों के हमले का खतरा, प्रशासन के पास नहीं संसाधन

भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व विधायक और जिला प्रमुख ने भी किया दौरा

किसानों के रबी की फसल बर्बाद होने की जानकारी मिलने के बाद जालोर जिले के जिला प्रमुख वन्नेसिंह गोहिल, पूर्व विधायक जीवाराम चौधरी और भाजपा के जिलाध्यक्ष श्रवण सिंह राव ने भी दौरा कर पीड़ित किसानों से मुलाकात करके सांत्वना दी और सरकार से मुआवजा दिलवाने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details