जालोर.शहर के पास रणछोड़ नगर में बारात की रवानगी को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के पिता की दूल्हे और उनके परिजनों ने हत्या कर दी थी. इस मामले में कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.
दुल्हन के पिता की हत्या करने वाले दुल्हे समेत 5 गिरफ्तार, विदाई में देरी के चलते हुआ था विवाद - police
जिले के रणछोड़ नगर में बारात रवानगी को लेकर हुए विवाद में दुल्हन के पिता की हत्या करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि, मामले में वांछित 2 लोग अभी भी फरार चल रहे हैं.
वहीं, थाना प्रभारी बाघ सिंह ने बताया कि रणछोड़ नगर में एक शादी के बाद बारात रवानगी और दुल्हन को भेजने की बात को लेकर विवाद हो गया था. जिसमें दूल्हे अशोक सहित उनके परिवार वालों ने दुल्हन के परिवार वालों पर हमला कर दिया था. जिसमें दुल्हन के पिता दुदाराम को गंभीर चोट आई थी. जिनकी जालोर के राजकीय अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दूल्हा अशोक पुत्र पका राम, पेपी देवी पत्नी पकाराम, सुका राम, श्रवण सहित एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि, दूल्हे के पिता सहित एक अन्य आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं.
यह था मामला
26 जून की रात रणछोड़ नगर में गीता पुत्री दुदाराम की शादी थी. बताया जा रहा है कि शादी के बाद बारात के साथ दुल्हन की रवाना करने में हुई देरी को लेकर दुल्हन और दूल्हे के परिवार वालों के बीच झगड़ा हो गया था. झगड़े में दूल्हे उनके रिश्तेदारों ने मिल कर लाठियों से हमला कर दिया था जिसमें दुल्हन के पिता दुदाराम की मौत हो गई थी.