राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: पंचायतीराज चुनावों के बाद जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को

जालोर जिले में हाल ही में हुए पंचायतीराज चुनावों के बाद भाजपा का बोर्ड बना है. वहीं इस बोर्ड के बनने के बाद पहली बैठक 9 फरवरी को जिला प्रमुख राजेश कुमार के अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. जिसमें आगामी एक वर्ष में होने वाले कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, जालोर समाचार, Jalore news
जिला परिषद की पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को

By

Published : Feb 2, 2021, 2:54 PM IST

जालोर. जिला परिषद में इस बार बोर्ड बनने के बाद पहली साधारण सभा की बैठक 9 फरवरी को 11 बजे जिला प्रमुख राजेश कुमार की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में आयोजित की जायेगी. वहीं मुख्य कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार वासु ने बताया कि बैठक में नव निर्वाचित जिला परिषद सदस्यों का स्वागत जिले में पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सड़क निर्माण व्यवस्था पर चर्चा, सहित पंचायतीराज संस्थाओं को हस्तांतरित करने सहित शिक्षा विभाग, और चिकित्सा, महिला और बाल विकास, सहित सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग समेत कृषि विभाग की गतिविधियों और प्रवृतियों पर चर्चा की जाएगी.

यह भी पढ़ें:कृषि कानूनों पर गतिरोध का 68वां दिन, राहुल बोले- दीवारें नहीं, पुल बनाए भारत सरकार

वहीं महात्मा गांधी नरेगा योजना की वार्षिक कार्य योजना वर्ष 2021-22 का अनुमोदन, जिला परिषद पंचायत प्रकोष्ठ और ग्रामीण विकास प्रकोष्ठ की ओर से संचालित और क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा सहित अन्य बिन्दुओं पर चर्चा की जायेगी. बता दें कि इसके साथ ही मनरेगा की वार्षिक कार्य योजना बनाई जाएगी. वहीं जिला परिषद की पहली बैठक में विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करने के साथ ही मनरेगा योजना के तहत पूरे वर्ष में होने वाले कार्यों का अनुमोदन किया जाएगा. वहीं इसके अलावा जिले में इस योजना के तहत कितना बजट किस कार्य में खर्च होगा, उसकी भी कार्य योजना तैयार की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details