रानीवाड़ा (जालोर).कोरोना से क्षेत्र में पहली मौत हुई है. मौखातरा गांव का युवक कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अहमदाबाद में भर्ती था. जहां उसकी शनिवार को मौत हो गई. मृतक मुंबई में बिजनेस करता था.
मृतक युवक कुछ दिन पहले ही मुंबई से अपने गांव लौटा था. गांव लौटने के दो-तीन दिन बाद युवक की तबीयत खराब बिगड़ गई. जिसके बाद वह सांचौर के एक निजी अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां डॉक्टरों ने उसे किसी अच्छी अस्पताल में इलाज कराने की सलाह दी. जिसके बाद युवक अहमदाबाद के सिविल अस्पताल में भर्ती हो गया. जहां उसका कोरोना सैंपल लिया गया.
पढ़ें:डूंगरपुर में कोरोना के 57 नए मामले आए सामने, कुल आंकड़ा 1165
युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसके बाद उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था. इलाज के दौरान शनिवार को उसने दम तोड़ दिया. उपखंड अधिकारी ने स्थानीय लोगों को सावधानी बरतने की सलाह दी है. साथ ही बिना वजह घर से नहीं निकलने पर की अपील की है. जालोर में कोरोना के कुल केस 1335 पहुंच गए हैं. जिनमें से 1307 लोग कोरोना से रिकवर हो गए हैं. 12 लोगों की मौत हो चुकी है और 16 एक्टिव केस अभी भी मौजूद हैं.
कोटा में 51 नए मरीज आए सामने
कोटा में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. शनिवार को जिले में 51 नए केस सामने आए हैं. वहीं एक 52 साल की महिला की भी कोरोना से मौत हो गई. जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 5718 पर पहुंच गया. इसके अलावा बारां से 90, सवाई माधोपुर से 49 और बूंदी से 26 नए मामले आए हैं. वहीं, कोटा ग्रामीण के सांगोद में एक 52 वर्षीया महिला की मौत भी कोरोना से हुई. कोटा में कोरोना से अब तक 105 लोगों की मौत हो चुकी है.