रानीवाड़ा (जालोर). राजस्थान में रानीवाड़ा उपखंड क्षेत्र के पाल में एक कृषि बेरे पर स्थित कच्चे छप्पर में आग लग जाने से छप्पर में रखी नकदी, आभूषण एवं अन्य घरेलू सामान जल गया. आस-पास के निवासियों की मदद से काफी मशक्कत कर आग पर काबू पाया गया. पाल निवासी बलदेवाराम देवासी के कृषि कुएं पर भंवरलाल पुत्र समरथाराम भील परिवार सहित छप्पर बनाकर रहता है.
भंवरलाल परिवार सहित खेत में कृषि कार्य कर रहा था. इसी दौरान अचानक उनके छपरे में आग लग गई. आग लगते ही भंवरलाल एवं आस-पड़ोस के लोग मौके पर पहुंचे और आग को बुझाने में जुट गए. लेकिन तब तक छप्पर में रखा अनाज, घरेलु सामान, आभूषण, बर्तन आदि जल गए. भंवरलाल का पुत्र रीट की तैयारी कर रहा है. उसके कोचिंग के लिए बलदेवाराम देवासी से उधार लिए 30 हजार रुपये की नकदी भी आग में जल गई. इस दौरान गणेशाराम, वार्ड पंच हरकनराम देवासी, बलदेवाराम ने परिवार को सांत्वना दी.