जालोर.जिला मुख्यालय के वार्ड नम्बर 40 के हनुमान नगर में बनाए गए डंपिंग यार्ड में देर रात को आग लग गई. आग लगने के कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप ले लिया और काफी दूर-दूर तक आग की लपटें दिखाई देने लगी. इसके बाद आसपास के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देकर बुलाया. जिसके बाद आग पर काबू पाया गया. जानकारी के अनुसार वार्ड संख्या 40 के हनुमान नगर कॉलोनी में नगर परिषद ने डंपिंग यार्ड बना रखा है. पूरे शहर का कचरा यहां एकत्रित किया जाता है. ऐसे में एकत्रित कचरे में कोई ज्वलनशील पदार्थ आ जाने के कारण आग लग गई थी.
आग की जानकारी मिलने के बाद कॉलोनी के लोगों ने जिला प्रशासन को सूचित किया. जिसके बाद दमकल ने आग पर काबू पाया. वार्डवासियों का कहना है कि यह डंपिंग यार्ड रहवासी कॉलोनी के बिल्कुल नजदीक में स्थित है. यहां पर कई बार आगजनी की घटना हो चुकी है. ऐसे में डंपिंग यार्ड को यहां से बदला जाए. वार्ड की पार्षद नीतू कंवर ने बताया कि कचरे में कई बार फिस्फोटक या ज्वलनशील पदार्थ आ जाता है. जिसके कारण यह आग लग जाती है.