जालोर.पंचायतीराज चुनाव 2020 के दौरान सरनाऊ पंचायत समिति क्षेत्र में भीड़ की ओर से जिले में लागू धारा 144 के उल्लंघन करने पर तहसीलदार सांचौर ने उल्लंघन करने वाले लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई है. जिसके बाद अब वीडियो के आधार पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.
जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि जिले में कोरोना महामारी के चलते सम्पूर्ण जिले में धारा 144 दण्ड प्रक्रिया संहिता लागू की गई है, जिसमें एक स्थान पर 5 से अधिक व्यक्तियों के एकत्र होने पर पाबंदी है, लेकिन सरनाऊ पंचायत समिति में पंचायतीराज चुनाव 2020 में लोग उक्त धारा 144 का उल्लंघन कर एक स्थान पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए थे. इससे कोरोना महामारी के व्यापक फैलाव की संभावनाएं सांचोर तहसील में बढ़ गई थी.
पढ़ें-विधायक कैलाश त्रिवेदी का पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए भीलवाड़ा के कांग्रेस कार्यालय लाया गया, कल होगा अंतिम संस्कार
वहीं ग्राम पंचायत सरनाऊ में चुनाव परिणाम के बाद बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे. इसके अलावा एकत्रित लोगों में डीजे पर डांस किया था. इसके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद सांचोर तहसीलदार द्वारा सरनाऊ में एकत्रित लोगों पर सांचोर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. जिसमें डीजे मालिक भी शामिल है.
वीडियो देख की जाएगी युवकों की पहचान
जिले में कोरोना को लेकर लागू धारा 144 के बावजूद भारी संख्या में लोगों ने एकत्रित होकर जीत की खुशी में डीजे पर डांस किया था. घटना स्थल के वीडियो वायरल हो गए. जिसके बाद सांचोर तहसीलदार ने मामला दर्ज करवाया है. ऐसे में अब वायरल वीडियो में मौजूद लोगों की पहचान करके पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.