राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: बिना मास्क के घूमने वालों से वसूला जुर्माना - जालोर में लॉकडाउन

जालोर के भीनमाल शहर में बिना मास्क पहनकर घूमने वालों पर प्रशासन सख्त रवैया अपना रहा है. जिसके चलते नगर पालिका अधिकारी के निर्देश पर ऐसे लोगों से जुर्माना वसूला जा रहा है.

Penalty for Lockdown Violation, भीनमाल न्यूज
बिना मास्क पहनकर घूमने वालों से वसूला जुर्माना

By

Published : May 5, 2020, 11:22 AM IST

Updated : May 25, 2020, 9:53 AM IST

भीनमाल (जालोर). बिना मास्क पहनकर बाजार में घूमने वाले लोगों से प्रशासन जुर्माना वसूल कर रहा है. नपा अधिकारी प्रताप सिंह भाटी के निर्देशन में सफाई निरीक्षक संजय जोशी, मनोहर सिंह राजपुरोहित और मुकेश शर्मा ने बिना मास्क पहने घूम रहे 54 दुपहिया वाहन चालकों से 200-200 रुपये का जुर्माना वसूल किया.

कोरोना वायरस के तहत नियमों की अवहेलना करने को लेकर भीनमाल प्रशासन व नगर पालिका पूर्ण तरीके से सख्त दिखाई दे रही है. ग्रीन जोन में आने के बावजूद भी लगातार प्रवासियों के जिले में आने के कारण जालोर पर खतरा बना हुआ है. जिसको लेकर प्रशासन बिल्कुल लापरवाही बरतना नहीं चाहता है. इसी वजह से पूर्ण तरीके से सख्ती दिखाई दे रही है.

पढ़ें-लॉकडाउन 3.0 में ई-पास बनाने के लिए ऐसे कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी प्रक्रिया..

शहर में लॉकडाउन के तहत नियमों की अवहेलना करने पर पुलिस प्रशासन पूर्ण तरीके से कड़ा रुख अपना रहा है. नियमों को तोड़ने पर जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है. जिसको लेकर बिना मास्क वालों पर पैनी नजर रखी जा रही है और उनसे 200 रुपये का जुर्माना भी वसूल किया जा रहा है.

जिले में प्रवासियों का लगातार आने से प्रशासन रह रहा है सख्त

कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर जालोर जिला अभी तक ग्रीन जोन के अंतर्गत आ रहा है. वहीं लगातार विभिन्न राज्यों से प्रवासी जालोर जिले में आ रहे हैं, जिस कारण चिंता की लकीरें बनी हुई हैं. जिसको लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से सख्त दिखाई दे रहा है. साथ ही सभी को लॉकडाउन के नियमों की पालना करने की हिदायत दी जा रही है.

Last Updated : May 25, 2020, 9:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details