भीनमाल (जालोर).कोरोना को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है. कोरोना से निपटने के लिए हर दिन कोई ना कोई नये तरीके आजमा रहा है. इन दिनों कार्यरत चिकित्सा विभाग, पुलिस विभाग, नगर पालिका और अन्य प्रशासनिक विभागों के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले सैनिटाइज करने के लिए कर्मचारी को लगाया जाता है.
लेकिन, स्थानीय प्रशासन ने विभागों में प्रवेश करने वाले व्यक्ति को ऑटोमेटिक सैनिटाइज करने के लिए मशीन बनाई है, जिसके तहत मशीन से प्रवेश करने वाला व्यक्ति ऑटोमेटिक ही सैनिटाइज हो जाएगा.
फिलहाल, ऑटोमेटिक सैनेटाइजर मशीन का फिलहाल उपखंड कार्यालय में ट्रायल चल रहा है. इसके सफलतापूर्वक काम करने के पश्चात ऐसे सभी विभागों में प्रवेश द्वार पर लगाया जाएगा. जिस पर प्रवेश करने वाला व्यक्ति ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो जाएगा. विशेषकर इस मशीन को राजकीय चिकित्सालय में लगाए जाने की जरूरत है, जहां चिकित्सालय में प्रवेश करने वाला ऑटोमेटिक सैनिटाइज हो सके.