राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सांचौर नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान की आशंका, भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Sanchore News

जालोर में बुधवार को भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान होने की आशंका को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. बता दें कि सांचौर नगरपालिका क्षेत्र में गुरुवार को मतदान होना है.

Sanchore Municipality Election,  Sanchore News
भाजपा ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jan 28, 2021, 4:29 AM IST

सांचौर (जालोर). नगरीय निकाय चुनाव के तहत जालोर जिले के सांचौर नगरपालिका क्षेत्र में चुनाव के लिए गुरुवार को मतदान होगा. गुरुवार को प्रातः 8 बजे से सायं 5 बजे तक मतदान करवाया जाएगा. बुधवार को भाजपा ने नगर पालिका चुनाव में फर्जी मतदान होने की आशंका को लेकर जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता को ज्ञापन सौंपा.

ज्ञापन में बताया कि सांचौर नगर पालिका चुनाव में उपद्रव होने की अफवाह चल रही है, जिसमें सत्ता पक्ष के सम्मिलित होने की अफवाह है. इससे मतदाताओं में भय का वातावरण हो रहा है और फर्जी मतदान कर परिणाम को प्रभावित करने की संभावना है. इस विषय पर पूर्व में भी ज्ञापन दिया था, जिस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.

पढ़ें-जयपुरः 20 जिलों के 90 निकाय में गुरुवार को होगा मतदान, गोविंद डोटासरा की टीम की साख दांव पर

भजापा ने ज्ञापन में बताया कि फर्जी वोटों का भाजपा के एजेंट की ओर से विरोध करने पर फर्जी वोटर को वोट नहीं दिया जाए और आपत्ति वाले मत वोट में सम्मिलित नहीं किए जाएं. भाजपा ने बताया कि सत्ता पक्ष प्रशासन का दुरुपयोग कर रहा है और प्रशासन इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है. इससे सांचौर शहर में अराजकता का माहौल बना हुआ है.

भाजपा ने कहा कि स्थानीय प्रशासन के दोहरे रवैया होने से स्थानीय को सांचौर की व्यवस्था पर विश्वास नहीं है. इसलिए शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी की उपस्थिति में मतदान करवाए जाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details