राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन - जयपुर

जालोर जिले के आहोर उपखण्ड मुख्यालय पर गोदन गांव के किसानों ने फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा को ज्ञापन सौपा.

जालोर:फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jul 2, 2019, 7:45 PM IST

जालोर.आहोर उपखण्ड क्षेत्र के गोदन गांव के किसानों ने फसल खराबा का मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिलने पर अपनी मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी प्रशांत शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया. किसानों ने ज्ञापन में बताया कि खरीफ फसल वर्ष 2018 व 19 में सौ प्रतिशत फसल खराबा व बर्बादी होने से बावजूद भी खरीफ फसल की बीमा क्लेम का मुआवजा भुगतान किसानों को नहीं किया गया है. हमारे क्षेत्र में पटवारी व आर आई ने खेतो में मौके पर जाकर सौ प्रतिशत फसल खराबे की गिरदावरी की गई थी लेकिन अब प्रशासन दरकिनार कर रहा है.

जालोर:फसल बीमा मुआवजे की मांग को लेकर किसानों ने SDM को सौंपा ज्ञापन

इस समस्या को लेकर किसानों द्वारा पूर्व में भी उपखंड अधिकारी को अवगत कराया था.लेकिन कोई समस्या का ठोस कदम नहीं उठाया गया है जिससे किसानों के सौ प्रतिशत फसल खराबा होने पर भी बीमा राशि भुगतान नहीं मिली है जिससे किसान परेशान हो गए हैं किसानों में भारी रोष व्याप्त है. वहीं किसानों ने फसल खराबे का मुआवजा बीमा क्लेम नहीं मिलने पर प्रशासन को उपखंड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details