राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : बेमौसम बारिश से बर्बाद फसलों का मुआवजा देने की मांग, किसानों ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन - किसानों की फसलें खराब

जालोर में बेमौसम हुई बारिश के कारण किसानों की पूरी फसल बर्बाद हो गई थी. जिसके बाद अब किसानों ने अपनी खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए गुरुवार को चितलवाना एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.

rajasthan news, jalore news
अपनी खराब हुई फसलों के मुआवजे के लिए किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

By

Published : Oct 29, 2020, 5:52 PM IST

Updated : Oct 30, 2020, 12:56 AM IST

जालोर.जिले भर के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को किसानों ने चितलवाना एसडीएम दुदा राम हूडा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया और मांगों को जल्दी पूरा करने की मांग की है.

भारतीय किसान संघ के चितलवाना ब्लॉक के अध्यक्ष जोगाराम पंचार के नेतृत्व में किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के खेतों में फसल बर्बाद हो गई है. अब बीमा कम्पनी व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने 45% खराबा दिखाया है, जबकि बीमा योजना में नियम है कि 50% से ज्यादा खराबा होने पर ही बीमा योजना के तहत क्लेम दिया जाएगा.

ऐसे में बैमौसम बारिश के चलते बर्बाद हुए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम दिलाने की मांग की. इसके अलावा किसानों ने बताया कि डिस्कॉम ने पहले बिजली के बोगस बिल थमा दिए. बाद में अब मीटर की रीडिंग में भारी अंतराल आने के कारण किसान बिल संसोधन करवाने के लिए घूम रहे है, उसको ठीक करने, बिजली के कृषि कनेक्शनों पर पहले मिलने वाली 833 रुपये की छूट 2019 से बंद है उसको शुरू करने और पिछले साल टिड्डी ने रबी की फसल को बर्बाद कर दी थी.

पढ़ें-जालोरः नशा मुक्ति केंद्र में युवक की संदिग्ध हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप...अभी तक FIR दर्ज नहीं

उसमें से आधे किसानों के मुआवजा राशि उनके खातों में अभी तक जमा नहीं हुई है. उसको जमा किया जाए. वहीं किसानों ने नर्मदा नहर में पानी छोड़ने को लेकर जल वितरण कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय का विरोध जताते हुए बताया कि नर्मदा नहर में आंशिक 3 नवम्बर और फूल पानी 20 नवम्बर को छोड़ा जाएगा. जिस पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह निर्णय किसान विरोधी है.

नर्मदा नहर के भरोसे किसानों ने खेती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में नहर में फूल पानी 5 नवम्बर से छोड़ा जाए, ताकि किसान समय पर फसलों में पानी दे सके. इस दौरान पीराराम साई, बाबू लाल सारण, किशना राम जाखड़ मांगी लाल व निम्बा राम सहित अन्य किसान मौजूद रहे.

जिला कलेक्टर ने किया ई मित्र कियोस्क का निरीक्षण

जालोर से ई-मित्र संचालकों की शिकायतें बढ़ रही थी. जिसके बाद गुरुवार को जालोर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग विभाग के एसीपी प्रवीण कुमार वर्मा, सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत और सूचना सहायक महेन्द्र सिंह राठौड़ द्वारा जालोर शहर के रघुरतन होटल के पास स्थित दो ई-मित्र कियोस्क और ग्राम पंचायत लेटा के तीन ई-मित्र कियोस्कों का औचक निरीक्षण किया गया.

जिला कलेक्टर ने किया ई मित्र कियोस्क का निरीक्षण

निरीक्षण के दौरान दो ई-मित्र कियोस्क पर नवीनतम रेट लिस्ट और दो ई-मित्र कियोस्क के बाहर को-ब्रान्डेड बैनर नहीं लगे हुए पाए गए. जिस पर सहायक प्रोग्रामर महेन्द्र बालोत की ओर से विभागीय मोबाईल ऐप राजधारा की ओर से संबंधित कियोस्क के विरूद्ध ऑनलाइन पेनेल्टी लगाई गई. साथ ही शीघ्र ही नवीनतम रेट लिस्ट और को-ब्रान्डेड बैनर लगाने के लिए पाबंद किया गया.

एसीपी प्रवीण कुमार वर्मा की ओर से निरीक्षण के दौरान लेटा के ई-मित्र कियोस्क ऑपरेटर कमल किशोर के पास अवितरित जनआधार कार्डों को अभियान के रूप में सात दिवस में संबंधित को वितरण करने के लिए पाबंद किया गया. उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए राज्य सरकार की ओर से समय-समय पर जारी हैल्थ एडवाईजरी की शत-प्रतिशत पालना करने के भी निर्देश दिए.

पढ़ें-सांचौर में दलित युवकों से मारपीट का वीडियो वायरल, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र लेटा में स्थित ई-मित्र प्लस मशीन का निरीक्षण कर ई-मित्र प्लस ऑपरेटर को मशीन नियमित सुचारू रखने, समय-समय पर वर्जन अपडेट करने और अधिकाधिक जनपयोगी बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए गए.

Last Updated : Oct 30, 2020, 12:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details