जालोर.जिले भर के सभी उपखण्ड क्षेत्रों में पिछले दिनों हुई बेमौसम बारिश से बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को किसानों ने चितलवाना एसडीएम दुदा राम हूडा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन दिया और मांगों को जल्दी पूरा करने की मांग की है.
भारतीय किसान संघ के चितलवाना ब्लॉक के अध्यक्ष जोगाराम पंचार के नेतृत्व में किसानों ने दिए ज्ञापन में बताया कि पिछले दिनों हुई बारिश से किसानों के खेतों में फसल बर्बाद हो गई है. अब बीमा कम्पनी व कृषि विभाग के कर्मचारियों ने 45% खराबा दिखाया है, जबकि बीमा योजना में नियम है कि 50% से ज्यादा खराबा होने पर ही बीमा योजना के तहत क्लेम दिया जाएगा.
ऐसे में बैमौसम बारिश के चलते बर्बाद हुए किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत क्लेम दिलाने की मांग की. इसके अलावा किसानों ने बताया कि डिस्कॉम ने पहले बिजली के बोगस बिल थमा दिए. बाद में अब मीटर की रीडिंग में भारी अंतराल आने के कारण किसान बिल संसोधन करवाने के लिए घूम रहे है, उसको ठीक करने, बिजली के कृषि कनेक्शनों पर पहले मिलने वाली 833 रुपये की छूट 2019 से बंद है उसको शुरू करने और पिछले साल टिड्डी ने रबी की फसल को बर्बाद कर दी थी.
उसमें से आधे किसानों के मुआवजा राशि उनके खातों में अभी तक जमा नहीं हुई है. उसको जमा किया जाए. वहीं किसानों ने नर्मदा नहर में पानी छोड़ने को लेकर जल वितरण कमेटी की ओर से लिए गए निर्णय का विरोध जताते हुए बताया कि नर्मदा नहर में आंशिक 3 नवम्बर और फूल पानी 20 नवम्बर को छोड़ा जाएगा. जिस पर किसानों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह निर्णय किसान विरोधी है.
नर्मदा नहर के भरोसे किसानों ने खेती करनी शुरू कर दी है. ऐसे में नहर में फूल पानी 5 नवम्बर से छोड़ा जाए, ताकि किसान समय पर फसलों में पानी दे सके. इस दौरान पीराराम साई, बाबू लाल सारण, किशना राम जाखड़ मांगी लाल व निम्बा राम सहित अन्य किसान मौजूद रहे.