राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मूंग की तुलाई नहीं होने पर किसानों का प्रदर्शन, एसडीएम के आदेश पर तुलाई हुई शुरू - Jalore news

सरकार की ओर से किसानों से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीद की जा रही है, लेकिन दो दिन से मूंग की तुलाई बंद होने के कारण किसान काफी परेशान हो रहे थे. ऐसे में शनिवार को किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए मूंग तुलाई की मांग की. जिसके बाद एसडीएम के आदेश पर वापस से मूंग की तुलाई शुरू की गई.

कृषि मंडी आहोर खबर,  Ahor news
तुलाई न करने पर किसानों ने एसडीएम के सामने जताया आक्रोश

By

Published : Dec 7, 2019, 11:07 PM IST

आहोर (जालोर).जिले के आहोर उपखंड मुख्यालय पर स्थित कृषि मंडी में समर्थन मूल्य पर मूंग की तुलाई पिछले 2 महीने से चल रही है, लेकिन 2 दिन मूंग की तुलाई बंद करने के कारण किसान काफी परेशान हैं. जिसके विरोध में शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा.

तुलाई न करने पर किसानों ने एसडीएम के सामने जताया आक्रोश

इस दौरान किसानों ने एसडीएम को बताया कि बेमौसम हुई बारिश के कारण मूंग की फसल थोड़ी खराब हो गई है. जिसे तोलने के लिए अधिकारियों ने इनकार कर दिया है. किसानों की बात सुनने के बाद एसडीएम ने मंडी अधिकारियों को कॉल करके किसानों की फसल तुलाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद मंडी में अधिकारियों ने मूंग की तुलाई शुरू की.

पढ़ेंः रानीवाड़ा और करड़ा में पुलिस व आबकारी विभाग ने जब्त की गई अवैध शराब को जेसीबी से किया नष्ट

किसान संघ के नेता प्रताप आंजना ने बताया कि कृषि मंडी के अधिकारियों की ओर से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी की जा रही है, लेकिन शुक्रवार से अचानक मूंग की तुलाई बंद कर दी गई. जिस कारण किसान काफी परेशान हो रहे हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि बेमौसम बारिश के कारण 10 प्रतिशत मूंग में दाग लगे हैं. जिस वजह से मंडी और राजफैड के अधिकारी मूंग की नहीं खरीद रहे हैं.

किसानों ने बताया कि राजफैड और सरकार की ओर से एक किसान से मात्र 25 किवंटल मूंग की समर्थन मूल्य पर खरीद हो रही है, ऐसे में किसानों के पास मूंग बच जाते हैं. जिसको कम दामों में बाजार में बेचना पड़ता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details