जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे एक्सप्रेस-वे की जगह को बदलने के लिए प्रदर्शन कर रहे किसानों की मांग मंजूर कर ली गई है. बागोड़ा उपखंड के दादाल गांव में महापड़ाव में एकत्रित किसानों के प्रतिनिधि मंडल को वार्ता के लिए सोमवार को जयपुर बुलाया गया है. पीडब्ल्यूडी विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता सोमवार को 3 बजे सचिवालय में किसानों के प्रतिनिधि मंडल से वार्ता करेंगे.
किसानो को मिली मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से बातचीत की मंजूरी बता दें कि, किसान एक्सप्रेस वे निर्माण की जगह को बदलवाने के लिए पिछले 3 दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं. शनिवार को किसानों ने एडीएम को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर इच्छा मृत्यू की अनुमति देने और प्रदेश की सरकार से मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव से वार्ता करने की मांग की थी.
पढ़ें.क्षमता से अधिक पानी भरने के कारण बांडी नदी पर बने धोरे टूटे, नदी में मिला प्रदूषित पानी
कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बताया कि, दादाल गांव में किसानों के महापड़ाव को लेकर सरकार गंभीर है, जिसको लेकर सरकार किसानों के प्रतिनिधिमंडल से सचिवालय में वार्ता करेगी. जिसमें भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में किसानों का एक दल जयपुर पहुंचेगा और अपनी मांगों को सरकार के सामने रखेंगे.
एक किसान ने की थी आत्महत्या की कोशिश
दादाल गांव के किसान बाग में चल रहे आंदोलन में शनिवार शाम को परेशान किसान ने आत्महत्या करने के लिए पेड़ पर चढ़ गया और आत्महत्या का प्रयास करने लगा. इतने में आसपास के किसानों ने देखा और उसे नीचे उतारने लगे जिसमें किसान अचानक पेड़ से नीचे गिर गया. उसके बाद उसे गंभीर अवस्था में एम्बुलेंस से अस्पताल में भर्ती करवाया था. जिसके बाद प्रशासन भी अब जल्द से जल्द किसानों के महापड़ाव को खत्म करवाने के लिए प्रयास कर रहा है. अगर सोमवार को वार्ता सफल रहती है तो महापड़ाव खत्म हो सकता है.