जालोर.जिले के दादाल गांव में किसान भारतमाला परियोजना के तहत प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे के निर्माण के स्थान को बदलने की मांग को लेकर किसान पिछले 10 दिन से अनशन पर बैठे हैं. राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ शनिवार को किसानों के प्रतिनिधि मंडल की वार्ता हुई थी. जिसमें एक्सप्रेस वे को नेशनल हाईवे 68 पर निकालने का आश्वासन मुख्यमंत्री ने किसानों को दिया था.
जिसके बाद अब नेशनल हाईवे 68 के किसान विरोध में उतर गए हैं. नेशनल हाईवे पर सिवाड़ा गांव के किसानों ने एसडीएम मसिंगा राम को मुख्यमंत्री के नाम पत्र देकर साफ कहा है कि जिस जगह हवाई सर्वे हुआ है, उसी जगह एक्सप्रेस वे को निकाला जाए. नेशनल हाईवे 68 पर पहले जमीन अवाप्ति के कारण आम लोगों को काफी नुकसान हुआ है. ऐसे में अगर एक्सप्रेस वे सिक्स लाइन हाईवे को यहां से निकाला जाता है तो स्थानीय लोग पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगे.
पढ़ें-खेलों के विकास के लिए खिलाड़ियों को स्कूल लेवल पर प्रमोट करना होगाः वीरेंद्र पूनिया