रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल इन दिनों लट के प्रकोप से नष्ट हो रही है. ऐसे में फसल को देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कृषि विभाग की टीम ने किसानों के खेतों में पहुंच कर मूंगफली फसल का जायजा लिया. साथ ही कृषि विभाग की टीम ने किसानों को फसल के बचाव के उपाय भी बताए.
सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा व फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि चंदूलाल ने रानीवाड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों के खेतों का निरीक्षण करते हुए फसल के नुकसान का आंकलन किया. वहीं किसानों को इसके नियंत्रण के लिए क्यूनालफास 25 और ईसी 750 एमएल प्रति हेक्टेयर की मात्रा में छिड़काव और क्यूनालॉस डेढ़ प्रतिशत डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने की सलाह दी.