राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कृषि विभाग की टीम ने मूंगफली की फसल का लिया जायजा, बचाव के बताए उपाय - News related to Jalore Agriculture Department

प्रदेश में अन्नदाताओं की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. पहले टिड्डियों ने भारी तबाही मचाई और अब जालोर में किसान लट के प्रकोप से परेशान हैं. लट ने काफी हद तक फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जिसका जायजा लेने के लिए कृषि विभाग की टीम किसानों के खेतों में पहुंची.

रानीवाड़ा के किसानों का हाल, condition of farmers in raniwara
कृषि विभाग की टीम ने मूंगफली की फसल का लिया जायजा

By

Published : Aug 27, 2020, 11:50 AM IST

रानीवाड़ा (जालोर).जिले के रानीवाड़ा क्षेत्र के खेतों में खड़ी मूंगफली की फसल इन दिनों लट के प्रकोप से नष्ट हो रही है. ऐसे में फसल को देखकर किसान चिंतित नजर आ रहे हैं. इसको लेकर कृषि विभाग की टीम ने किसानों के खेतों में पहुंच कर मूंगफली फसल का जायजा लिया. साथ ही कृषि विभाग की टीम ने किसानों को फसल के बचाव के उपाय भी बताए.

सहायक कृषि अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा व फसल बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि चंदूलाल ने रानीवाड़ा क्षेत्र के दर्जनों गांवों के किसानों के खेतों का निरीक्षण करते हुए फसल के नुकसान का आंकलन किया. वहीं किसानों को इसके नियंत्रण के लिए क्यूनालफास 25 और ईसी 750 एमएल प्रति हेक्टेयर की मात्रा में छिड़काव और क्यूनालॉस डेढ़ प्रतिशत डस्ट 25 किलो प्रति हेक्टेयर में छिड़काव करने की सलाह दी.

यह भी पढ़ें :खबर का असर : प्रसूताओं से सुविधा शुल्क वसूलने का मामला, CMHO ने नोटिस जारी कर मांगा स्पष्टीकरण

गौरतलब है कि रानीवाड़ा क्षेत्र में मूंगफली की फसल को लट सफाचट कर रही है. मेहनत की कमाई जाती देख किसानों की चिंता बढ़ गई है. किसानों का कहना है कि इस बार मूंगफली की अच्छी खेती होने की वजह से अच्छी पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन लटों का प्रकोप होने से फसल नष्ट होने के कगार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details