राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : किसानों की मेहनत पर फिरा पानी, बेमौसम बारिश से ईसबगोल और जीरे की फसलें हुई खराब

रानीवाड़ा में रविवार को हुई बारिश ने किसानों की पकी हुई फसलों को नुकसान पहुंचाया है. जिससे किसान नष्ट हुई ईसबगोल की फसल के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

रानीवाड़ा न्यूज, rain in jalore
बारिश से ईसबगोल की फसल हुई खराब

By

Published : Mar 23, 2020, 12:08 PM IST

रानीवाड़ा (जालोर). रविवार को क्षेत्रभर में हुई बेमौसम की बरसात ने किसानों के खेतों में खड़ी इसबगोल और गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है. किसानों के चेहरों पर फसलें तबाह होने से मायूसी छा गई है. साथ ही किसान बारिश से नष्ट हुई फसलों के लिए मुआवजा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.

बारिश से ईसबगोल की फसल हुई खराब

क्षेत्रभर में रविवार को हुई बेमौसम बारिश ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं. किसानों ने बैंकों और साहुकारों से ऋण लेकर बड़ी उम्मीदों के साथ खेतों में बुवाई की थी. मगर बारिश ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया है. क्षेत्र में बेमौसम बरसात से रबी की फसलों को नुकसान हुआ है. बरसात से किसानों के खेतों में खड़ी इसबगोल और गेहूं सहित अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है.

किसानों ने बताया कि खेत में खड़ी इसबगोल की फसल पूरी तरह से पक चुकी थी. इसबगोल की पकी हुई फसल की कटाई चल रही थी. इसी दौरान हुई बरसात ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. उन्होंने बताया कि बरसात होने से जीरे का आकार और रंग दोनों प्रभावित होगा. वहीं बारिश के कारण इसबगोल के पके हुए दाने बरसात से नीचे गिर कर खराब हो गए. इससे किसानों को लाखों का नुकसान हो गया है. साथ ही तेज आंधी से गेंहू की फसल भी जमीन पर गिरने से भी उत्पादन प्रभावित होगा.

यह भी पढ़ें.जालोरः थाली बजाकर कोरोना से लड़ने वालों का जताया आभार

बता दें कि दो महिने पहले टिड्डियों ने क्षेत्र में किसानों की फसल खराब कर दी थी. जिससे भारी नुकसान हुआ था. अब क्षेत्र में हुई बेमौसम बरसात ने किसानों ने खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान पहुंचाया है. किसान बारिश से नष्ट हुई फसलों के लिए मुआवजा की मांग कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details