राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर में औसत से ज्यादा दर्ज हुई बारिश, खिले किसानों के चेहरे

जालोर जिला मुख्यालय सहित ज्यादातर उपखण्ड क्षेत्रों में इस बार अच्छी बारिश दर्ज की गई है. झमाझम बारिश से किसानों के चेहरों पर खुशी देखने को मिल रही है, जिससे उन्हें अच्छी पैदावार की उम्मीद है. हालांकि कुछ उपखण्ड ऐसे भी हैं जहां बारिश औसत से कम दर्ज हुई है.

Railfall in Jalore district, जालोर में औसत बारिश 2019

By

Published : Sep 4, 2019, 7:11 PM IST

जालोर.जिला मुख्यालय समेत जिलेभर में पिछले एक सप्ताह से बारिश का दौर रुक रुक कर जारी है. लगातार बारिश के कारण जिले के ज्यादातर गांवों में किसानों के मुरझाए चेहरों पर रौनक आ गई है, वहीं कुछ गांवों में आज भी किसानों को बारिश का इंतजार है.

झमाझम बारिश के कारण छाई किसानों के चेहरों पर खुशी

जिला मुख्यालय पर लगातार हो रही बूंदाबांदी के कारण कई जगहों पर पानी का भराव हो गया, वहीं सायला व भीनमाल में भी औसत से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. ऐसे में ज्यादातर उपखण्ड क्षेत्रों में इस बार उम्मीद है कि खरीफ की फसल की पैदावार अच्छी होगी. जबकि चितलवाना उपखण्ड के ज्यादातर गांवों में आज भी बारिश के इंतजार में किसान बैठे हैं.

पढ़ेंःझुंझुनू में धूजी धरती, 3:30 बजे महसूस हुए भूकंप के झटके

कई जगहों पर औसत से ज्यादा हुई बारिश

पिछले एक सप्ताह से जिले में लगातार कहीं रिमझिम तो कहीं मूसलाधार बारिश का दौर जारी है. कई नदी नालों में भी पानी की आवक होने के कारण आम लोगों को भी आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं इस बार खरीफ की सीजन में बारिश के आंकड़े देखे जाए तो जालोर में 531 एमएम, सायला में 402, आहोर 333, भीनमाल में 493, जसवंतपुरा में 496, रानीवाड़ा में 531, बागोड़ा में 229, चितलवाना में 220 व सांचौर में 290 एमएम बारिश दर्ज की गई.

पढ़ेंःपूर्व मुख्यमंत्रियों को सुविधाएं देने में कोई हर्ज नहीं : रामेश्वर डूडी

शहर के निचले इलाकों में भरा पानी
जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के बाद कई इलाको में पानी भर गया. जिसके कारण आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार जिला मुख्यालय पर कई सरकारी संस्थानों के आगे पानी का भराव हो गया. सबसे ज्यादा सरकारी स्कूलों में पानी का भराव होने के कारण छात्रों को हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details