जालोर. जिले में 13 दिसंबर से टिड्डियों के झुंड आने शुरू हुए थे. जालोर में आखिरी बार 21 जनवरी को टिड्डियों का झुंड आया और डूंगरी, बंधाकुंआ, कोलियों की बेरी, खांभराई और जालबेरी सहित 12 गांवों में रबी की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद किसानों ने 27 जनवरी को बड़ी संख्या में चितलवाना पहुंच कर एसडीएम को ज्ञापन दिया और मुआवजा देने की मांग की. उसके बाद अभी तक किसानों के खातों में मुआवजे की राशि जमा नहीं होने के कारण किसानों ने मंगलवार को एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया.
किसानों ने 1 मार्च तक सभी प्रभावित किसानों का मुआवजा खातों में जमा करने की मांग की. साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर तय समय अवधि के अंदर किसानों के खातों में राशि जमा नहीं की गई तो बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा. किसानों ने बताया कि टिड्डी प्रभावित किसानों के खातों में मुआवजा राशि आ चुकी है, लेकिन आखिरी बार आए टिड्डियों के झुंड ने जिन 12 गांवों में फसलों की तबाही मचाई उन किसानों को पैसा नहीं मिला है, जिसके कारण वे परेशान हो रहे हैं.
पढ़ें-जोधपुरः टिड्डियों का खात्मा करने वाले कर्मचारियों पर हो रहा कीटनाशक का दुष्प्रभाव