जालोर.प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत लोन लेने वाले किसानों की फसलों का बैंक की ओर से बीमा किया जाता है. इस बार पहली बार ऐसा हुआ, कि इस योजना में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने बीमा करवाया है.
इस बार जालोर जिले में दिसम्बर माह में दो बार टिड्डी ने धावा बोला है. जिसके कारण लाखों हेक्टेयर में बोई रबी की फसल बर्बाद हो गई. किसानों को राहत दिलवाने के लिए प्रशासन ने कड़ी मेहनत की और हर पंचायत में जाकर किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा करवाने की अपील की. बीमा करने के लिए स्पेशल बैंक के अधिकारियों को ब्लॉक स्तर पर नियुक्त किया गया. जिसका परिणाम रहा है, कि पूरे प्रदेश में अऋणी किसानों का 94 प्रतिशत बीमा अकेले जालोर जिले ने किया है.
जालोर में सबसे ज्यादा अऋणी किसानों ने कराया बीमा
प्रदेश में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत कराए गए बीमा में जालोर जिले में सबसे ज्यादा 33 हजार 922 किसानों ने बीमा कराया है. दूसरे नम्बर पर बूंदी है, जिसमें 572 और तीसरे नम्बर पर जैसलमेर रहा. जैसलमेर में 323 किसानों ने बीमा कराया. जबकि सबसे कम डूंगरपुर में मात्र 1 अऋणी किसान ने ही बीमा कराया.