राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

टिड्डी हमले के बाद रबी की फसलें बर्बाद, जालोर में किसानों ने की मुआवजे की मांग

जालोर के नेहड़ क्षेत्र में एक माह में दूसरी बार आई टिड्डी ने किसानों के खेतों में खड़ी रबी की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. अब प्रशासन किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने की अपील कर रहा है, जबकि किसान कह रहे हैं कि बीमा क्लेम की जगह सरकार सीधा उनको मुआवजा दे.

Jalore Farmer News, जालोर न्यूज
किसानों ने की टिड्डी अटैक में बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग

By

Published : Dec 26, 2019, 7:01 PM IST

जालोर. जिले के नेहड़ क्षेत्र में टिड्डी ने एक माह में दूसरी बार अटैक करते हुए रबी की पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. जिसके बाद अब प्रशासन और वन व पर्यावरण मंत्री किसानों से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का बीमा करवाने की अपील कर रहे हैं, जबकि किसान टिड्डी प्रभावित क्षेत्र को स्पेशल पैकेज से राहत देने की मांग कर रहे हैं.

किसानों ने की टिड्डी अटैक में बर्बाद फसल के मुआवजे की मांग

किसानों का कहना है कि सेठ-साहूकारों से कर्ज लेकर रबी की फसल की बुवाई की थी, लेकिन टिड्डी ने पूरी फसल को बर्बाद कर दिया. अब किसानों के पास बीमा करवाने के लिए पैसे नहीं हैं. ऐसे में उनको सीधा आपदा प्रबंधन से राहत के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए.

किसानों ने बताया कि टिड्डी ने दो बार अटैक कर हजारों हेक्टेयर में बोई फसल को पूरी तरह चौपट कर दिया है. ऐसे में केंद्र व राज्य सरकार किसानों को सीधा मुआवजा दे, ताकि किसानों को थोड़ी राहत मिल सके. किसान चुन्नी लाल पुरोहित का आरोप है कि बीमा तो किसान पहले करवाते हैं. फसल बर्बाद होने पर नियम के अनुसार क्लेम मिलता है. उसमें राज्य सरकार का कोई रोल नहीं है. राज्य सरकार व मंत्री अगर किसानों को राहत पहुंचाना चाहते हैं तो मुख्यमंत्री से विशेष पैकेज की घोषणा करवाएं.

पढ़ें- साढ़े 6 करोड़ रुपए का गेहूं अधिकारियों ने राशन डीलरों के साथ मिल डकारा, 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रशासन कर रहा है प्रधानमंत्री फसल बीमा करवाने की अपील

टिड्डी के हमले में बर्बाद हुई फसल के बाद वन व पर्यावरण मंत्री सुखराम बिश्नोई दो बार प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं, जबकि एक बार जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी ने भी दौरा कर किसानों को फसलों का बीमा करवाने की अपील की है. लेकिन किसानों को डर है कि फसल बर्बाद हो चुकी है और अब फसल का बीमा करवाएंगे तो क्लेम मिलेगा या नहीं मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details