राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोरः भारत माला परियोजना को लेकर किसानों का 90 दिन से धरना जारी, 22 किसानों ने ली भूमि समाधि - farmers protection

जालोर की दादाल ग्राम पंचायत में भारतमाला परियोजना को लेकर बागोड़ा के दादाल में किसानों का महापड़ाव जारी हैं. 13 दिन से चल रहे किसानों के महापड़ाव के दौरान 22 किसानों ने भूमि समाधि ली है. इसमें 6 महिला किसान भी हैं.

जालौर न्यूज, भारत माला परियोजना, jalore news, bharatmala pariyojana
जालोर में 22 किसानों ने ली भूमि समाधि

By

Published : Mar 12, 2020, 12:08 PM IST

भीनमाल (जालोर).जिले दादाल ग्राम पंचायत में भारतमाला परियोजना को लेकर किसानों का महापड़ाव तेरह दिन से जारी है. काफी संख्या में किसानों का आमरण अनशन तीसरे दिन भी जारी है. वहीं, 22 किसानों ने आंदोलन स्थल पर ही भूमि समाधि ले रखी है. मौजूद किसानों ने सरकार को चेतावनी दी है कि किसानों की मांगे नहीं मानी तो किसानों की तरफ से बड़ा फैसला जल्द लिया जाएगा.

गौरतलब है कि भारतमाला परियोजना को लेकर प्रदेश भर के किसान प्रदेश से गुजरने वाले दो एक्सप्रेस-वे के विरोध में पिछले करीब 90 दिन से उपखंड कार्यालय के आगे धरना प्रदर्शन कर रहे थे. पिछले 13 दिनों से बागोड़ा के पास प्रदेश भर के कई जिलों से सैकड़ों की संख्या में किसान पहुंचकर आंदोलन कर रहे हैं.

16 मार्च को जुटेंगे देश भर के किसान

किसान नेताओं ने चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने मांगें नहीं मानी तो 16 मार्च को बड़ी संख्या में किसान इच्छामृत्यु मांगेंगे. किसान नेता रमेश दलाल ने 16 मार्च को आंदोलन में अधिक से अधिक किसानों को पहुंचने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश ही नहीं देश भर से किसान इन मांगों को लेकर महापड़ाव में पहुंचेंगे.

पढ़ें.राजस्थान के ब्यूना विस्ता रिजॉर्ट में पहुंचे एमपी कांग्रेस विधायक, सीएम गहलोत भी मंत्रियों के साथ मौजूद

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने किसान प्रतिनिधियों के साथ की वार्ता

कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के साथ भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल सहित किसान प्रतिनिधियों की वार्ता हुई. इस दौरान किसान प्रतिनिधियों ने कलेक्टर के समक्ष अपनी मांगों को रखकर राज्य सरकार को भेजा और इन्हें शीघ्र ही पूर्ण करवाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details