राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर: खरीफ की तैयारी अंतिम चरण में, धरती पुत्र कर रहे बारिश की प्रतीक्षा - Jalore news

जालोर के आहोर उपखंड क्षेत्र के गांवों में किसान अपने खेतों में काम पर लगने शुरू हो गए हैं. खरीफ फसल की बुआई का सीजन आने से भूमिपुत्र पूरे दिन खेतों में कार्य करने में लगे हैं. बारिश के आगमन समय पर होने के अनुमान से किसान मानसून पूर्व खेतों में जोर-शोर से जुट गए हैं.

खरीफ के फसल की बुआई, जालोर न्यूज, preparing for Kharif crop in Jalore
बारिश का इंतजार कर रहे किसान

By

Published : Jun 3, 2020, 5:16 PM IST

आहोर (जालोर).उपखंड क्षेत्र के गांवों में किसान लॉकडाउन और कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच खेतों की ओर वापस लौट रहा है. खरीफ के फसल की बुआई को लेकर किसान तैयारियों में जुटा है. किसान अपने खेतों में काम पर लगने शुरू हो गए हैं. खरीफ फसल की बुआई का सीजन आने से भूमिपुत्र पूरे दिन खेतों मे बुआई से जूडे़ कार्य करने में लगे हैं.

ये पढ़ें:जालोर: बजरी माफिया के खिलाफ कार्रवाई, बजरी से भरे तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त

बता दें कि, मानसून का आगमन समय पर होने के अनुमान से किसान इससे पहले खेतों में जोर-शोर से जुट गए हैं. अब खरीफ की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. कोरोना की घबराहट के बीच बुरा हाल कर रही भीषण गर्मी के बाद अब किसान बारिश की प्रतीक्षा कर रहे हैं. खेत का कचरा जमा करना, सीमा साफ करना, गोबर खाद डालना, मशागत आदि आवश्यक काम किसान बड़ी उम्मीद से निपटाने में लगे हैं.

ये पढ़ें:भीनमाल नगर पालिका ने कचरा संग्रहण के लिए लगाए 10 अधुनिक तकनीक के वैन

वहीं अरबी समुद्र में कम दबाव का क्षेत्र निर्माण होने से मानसून के सफर के लिए पोषक वातावरण का अनुमान है. मौसम विभाग के अनुमान के साथ ही नक्षत्र, वन और पेड़ों पर पंछियों के घोसलों से किसान वर्ग बारिश का अच्छा अनुमान भी लगाते हैं. उप तहसील भाद्राजून के घाणा, बरवा, मोहिवाड़ा, भोरडा, किशनगढ़, बिजली, रेवडा, बांकली ,भाद्राजुन, रामा समेत कई गावों में किसान बड़े पैमाने में खेतों में तैयारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details