राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जालोर : नेशनल हाईवे का निर्माण करने वाली कंपनी ने तोड़ी पाइप लाइन, किसान हो रहे परेशान - Bharatmala Project

जालोर के चितलवाना क्षेत्र में भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे नेशनल हाइवे के निर्माण करने वाली कम्पनी के कार्मिकों ने पाइप लाइन तोड़ दी. बता दें कि यह पाइप लाइन नर्मदा नहर के पानी सप्लाई के लिए बिछाई गई थी.जिसके टूटने के कारण किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जालोर न्यूज, भारतमाला परियोजना, टूटी पाइप लाइन से परेशान किसान, राजस्थान न्यूज
जालोर में टूटी पाइप लाइन से परेशान किसान

By

Published : Mar 14, 2020, 7:35 PM IST

जालोर. भारतमाला परियोजना के तहत जालोर जिले के बेड़िया से लेकर गांधव तक नेशनल हाइवे 925ए का निर्माण किया जा रहा है. निर्माण कार्य करने वाली कंपनी ने सड़क के नीचे से निकल रही नर्मदा नहर की पाइप लाइन को तोड़ दिया. जिसके कारण नहर का पानी किसानों के खेतों तक नहीं पहुंच रहा है.

जालोर में टूटी पाइप लाइन से परेशान किसान

किसानों ने बताया कि नर्मदा नहर से पानी डिग्गी में आता है. उससे आगे पाइप लाइन से पानी किसानों के खेतों तक पहुंचता है, लेकिन सड़क के निर्माण के दौरान कंपनी के कार्मिकों की लापरवाही से जगह-जगह पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त कर दिया. अब एक साल से पाइप लाइन टूटी हुई पड़ी है जिसको ठीक नहीं करवाया जा रहा है.

रबी की सीजन में भी किसानों के खेत रहे सूखे

किसानों ने बताया कि भारतमाला परियोजना के तहत बन रहे नेशनल हाइवे के निर्माण के दौरान करीब एक साल पहले पाइप लाइन को क्षतिग्रस्त किया था. उसके बाद एक बार तो ठेकेदार ने कहा कि ठीक करवा दूंगा, लेकिन जैसे जैसे वक्त बीतता गया, पाइप तोड़ने वाले ठेकेदार ठीक करवाने से मुकर गया. जिसके बाद अब पाइप लाइन क्षतिग्रस्त पड़ी है.

पढ़ें-नसीराबाद छावनी परिषद चुनावः मौजूदा उपाध्यक्ष योगेश सोनी क्या पुनः पहनेंगे ताज या होगा कोई और सरताज!

इस बार रबी की सीजन में किसानों को पानी नहीं मिल सका. ऐसे में कई किसानों के खेत सूखे रहे. जिसके कारण किसान फसल की सिंचाई नहीं कर पाए. अब किसान पाइप लाइन को ठीक करवाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details