जसवंतपुरा (जालोर). जसवंतपुरा कस्बे के निकटवर्ती चेकला गांव के एक खेत में बुधवार देर रात को भालू ने हमला कर एक किसान को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल किसान का सामुदायिक स्वास्थय केंद्र में प्राथमिक उपचार कर गुजरात रेफर कर दिया गया है.
जानकरी के अनुसार चेकला गांव के पिपलिया की ढाणी निवासी आसाराम भील रोजाना की तरह मलसिंह के खेत पर रात में फसल की रखवाली कर रहा था. इस दौरान भालू ने अचानक हमला कर दिया. बता दें कि भालू के हमले से आसाराम गंभीर रूप से घायल हो गया.