रानीवाड़ा (जालोर).जिले मेंप्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए जागरूकता अभियान जारी है. इसके तहत जसवंतपुरा में एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसान गोष्ठियों के माध्यम से कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के बारे में अवगत कराया. राजीव गांधी सेवा केंद्र में जसवंतपुरा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसानों को ई-मित्र केंद्र के माध्यम से अपनी फसल बीमा कराने और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह दी.
पढ़ें:उदयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, 2 लाख की रिश्वत के साथ फाइनेंशियल एडवाइजर गिरफ्तार
एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने किसान गोष्ठी में भाग लेकर उपस्थित किसानों को फसल बीमा योजना और कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी. वहीं, जसवंतपुरा एसडीएम शैलेन्द्र सिंह ने ईटीवी भारत को बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को जसवंतपुरा सहित जालोर जिले के किसानों तक पहुंचाने के लिए बीमा कंपनी बजाज एलायंज जीआईसी द्वारा मोबाइल वैन के माध्यम से गांव -गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.