राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jul 12, 2020, 3:39 PM IST

ETV Bharat / state

जालोरः जैतपुरा गांव में प्रधानमंत्री फसल बीमा हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन

जालोर के रानीवाड़ा में रविवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा की जानकारी देने हेतु किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु बीमित एजेंसी और फसलों के बारे में भी जानकारी प्रदान की गई.

किसान गोष्ठी का आयोजन, Farmer seminar organized
किसान गोष्ठी का आयोजन

रानीवाड़ा (जालोर). तहसील के जैतपुरा गांव में रविवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत खरीफ फसल में ऋणी और गैर ऋणी कृषकों के लिए किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया. यह गोष्ठी अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार परमार और अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी की मौजूदगी में हुई.

गोष्ठी में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी नरेन्द्र कुमार परमार ने फसल बीमा योजना की आवश्यकता और उपादेयता के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीयन करवाने की प्रक्रिया के संबंध में वार्ता की. उन्होंनें जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में आम किसान द्वारा पंजीयन कराकर लाभान्वित होने की अपील भी की.

गोष्ठी में उपस्थित किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना हेतु बीमित एजेंसी और फसलों के बारे में जानकारी प्रदान की गई. किसान गोष्ठी में फसल बीमा के बारे में शंकाओं का समाधान भी किया गया और इसके लिए अंतिम तिथि 15 जुलाई तक पंजीयन करवाने की जानकारी दी गई.

पढ़ेंःLive Update : राजस्थान सियासी घमासान को लेकर पल-पल की खबर सबसे पहले Etv Bharat पर...

वहीं अतिरिक्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गजेंद्र कुमार देवासी ने बताया कि वर्षा की अनियमितता और अधिकांश समय फसलों में रोग फैलने की वजह से किसानों को आर्थिक रूप से बहुत नुकसान उठाना पड़ता है. जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल होता है. इसलिए यदि किसान अपनी फसलों का पूर्व में ही बीमा करा लें, तो भविष्य में होने वाले नुकसान से बच सकते हैं. इस मौके पर ग्राम पंचायत धामसीन के सरपंच वचनाराम सहित ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि कर्मचारी और किसान उपस्थित थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details