रानीवाड़ा (जालोर). जिले में रानीवाड़ा विधायक नारायण सिंह देवल ने शुक्रवार को सरनाऊ पंचायत समिति के गांव मौखातरा में भाजपा की ओर से आयोजित किसान चौपाल में कृषि सुधार विधेयक को लेकर कृषि सुधार कानूनों के बारे में किसानों को जानकारी दी. देवल ने विधेयकों से किसानों को होने वाले फायदे गिनाए और किसानों से सुझाव भी लिए. जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस कानून के लागू होने से कुछ राजनीतिक दलों के बड़े नेताओं की दुकानें बंद हो जाएंगी.
इसीलिए इनको तकलीफ हो रही है, जबकि किसानों को इनसे कोई नुकसान नहीं होगा. देवल ने कहा कि शुक्रवार को कांग्रेस पार्टी सहित कुछ विपक्षी दल भोले-भाले किसानों को भड़काकर विरोध कर रहे हैं. जबकि इसी कांग्रेस पार्टी ने किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए मनमोहन सिंह के प्रधानमंत्रित्व काल में प्रोफेसर एम.एस. स्वामीनाथन की अध्यक्षता में एक कमेटी गठित की थी.
उस कमेटी ने भारत में कृषि सुधार और किसानों की आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए 2006 में 102 सुझाव केंद्र सरकार को दिए थे लेकिन बिचौलियों के दबाव के चलते कांग्रेस पार्टी की सरकार जो 2014 तक केंद्र में रही उन सुझावों को लागू नहीं कर पाई. साथ ही उन्होंने कहा कि आजकल सोशल मीडिया का जमाना है और हर आदमी पत्रकार है.